चोरों ने गैस कटर से ताला काटकर बैंक में की 1.75 लाख की चोरी

Robbers robbed about 2 lac rupees from bank with the gas cutter
चोरों ने गैस कटर से ताला काटकर बैंक में की 1.75 लाख की चोरी
चोरों ने गैस कटर से ताला काटकर बैंक में की 1.75 लाख की चोरी

डिजिटल डेस्क, सिवनी। शातिर चोरों ने यहां गैस कटर से बैंक के ताले काटकर तिजोरी से पौने दो लाख रुपए उड़ा दिए। गनीमत यह थी कि या तो चोर समझ नहीं पाए या फिर कटर की गैस खत्म हो जाने से वे बड़ी तिजोरी नहीं काट पाए, जिससे उसमें रखे 13 लाख रुपए बच गए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट स्थित धारनाकला की जिला सहकारी बैंक की शाखा में देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों गैस कटर की मदद से 1. 72 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना का पता सुबह लगा। जानकारी मिलते ही पुलिस और बैंक के अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार चोरों ने बैंक की चैनल गेट का ताला गैस कटर से काटा, इसके बाद कैश रूम में घुसकर वहां तिजोरी को गैस कटर से काट डाला और उसमें रखें 1.72 लाख रुपए लेकर भाग निकले। बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। संभावना है कि पूरी रेकी करने के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात है कि जिस जगह बैंक शाखा है वह स्टेट हाइवे के किनारे है फिर भी चोरो ने अपनी करतूत को अंजाम दे डाला।

बड़ी तिजोरी नहीं तोड़ पाए
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बैंक की तिजोरी तिजोरी का निचला हिस्सा गैस कटर से तोड़ लिया। जिसमें रखें 1.72 लाख रुपए निकालने में वे कामयाब हो गए, जबकि ऊपर के हिस्से में रखे करीब 13 लाख रुपए नहीं निकाल पाए। संभवत: गैस खत्म होने के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।

3 चोरों ने दिया अंजाम
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया है। तीन नकाबपोश रात में करीब 12 : 00 बजे बैंक में घुसे और गैस कटर से चोरी की। तीन चोरों में से 2 चोर बड़े उम्र के हैं, जबकि एक नाबालिक जैसा लग रहा है। तीनों ने चेहरों को ढका हुआ था।

इनका कहना है
चोरों ने गैस कटर से 1.72 लाख रुपए निकाल लिए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है
विवेक राज सिंह, एसपी

 

Created On :   7 Sept 2018 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story