कट्टा और चाकू की नोंक पर लूट ली बाइक और रुपए, 15 मिनिट में दो वारदातें

Robbers robbed motorbike and money on the tip of gun and knife
कट्टा और चाकू की नोंक पर लूट ली बाइक और रुपए, 15 मिनिट में दो वारदातें
कट्टा और चाकू की नोंक पर लूट ली बाइक और रुपए, 15 मिनिट में दो वारदातें

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर-सतना वायपास मार्ग में फिर लुटेरों का आतंक बढ़ने लगा है। रविवार की महज 15 मिनिट में लुटेरों ने एक ही अंदाज में दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया। सिटी कोतवाली थाना अंंतर्गत तिघरा मोड़ और उचेहरा थाना क्षेत्र के खेरवा टोला-महदेई मोड़ के पास एक ही तरकीब से 2 अलग-अलग युवकों से लूट हुई। लुटेरों ने युवकों के साथ मारपीट भी की। दोनों ही मामलों में पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।

चाकू से हमला कर किया घायल
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत तिघरा मोड़ में 2 अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर आए लुटेरों ने युवक को रोककर कट्टा और चाकू के दम पर उसकी बाइक, मोबाइल और पैसे छीन लिए। जाते-जाते आरोपियों ने राहगीर के ऊपर चाकू से हमला कर घायल भी कर दिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रकरण पंंजीबद्ध कर अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है। ज्ञात हो कि इस जगह में पहले भी राहगीरों से लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालात इस प्रकार बने थे कि पुलिस को पेट्रोलिंग तक करनी पड़ गई थी।

यह है पूरा घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल दिलीप साहू पिता रामखेलावन साहू 35 वर्ष निवासी खम्हरिया-खुर्द थाना नागौद रविवार को अपने गुरूबाबा को बाइक क्रमांक एमपी 19 एमबी 3878 से छोड़ने करही- कला थाना उचेहरा गया था। गुरूबाबा को छोड़कर दिलीप अकेले लौट रहा था, शाम तकरीबन 7 बजे जैसे ही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ स्थित राइस मील के सामने आया, तभी सामने और पीछे से बाइकों पर सवार होकर 6 युवक आए और दिलीप को रोककर भठ्ठा गांव का पता पूछने लगे। दिलीप जैसे ही पता बताने लगा, बाइकों से 2 युवक उतरे और एक ने उसके ऊपर चाकू को दूसरे ने कट्टा अड़ा दिया। अन्य युवकों ने दिलीप के जेब से मोबाइल, 1 हजार रुपए नगद, एटीएम और आधार कार्ड छीन लिया। 6 लुटेरों में से एक ने दिलीप की बाइक छीनी और भागने लगे। जाते-जाते दिलीप के बाएं कान में चाकू से हमला भी कर दिया।

लोगों ने की मदद
घायल दिलीप पैदल भागते हुए भठ्ठा गांव पहुंचा और लोगों से मोबाइल फोन लेकर अपने घर वालों को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद घर के लोग पहुंचे। जैसे ही लोग आगे बढ़े दिलीप की बाइक सड़क पर पड़ी थी। परिजन ने बाइक उठाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खेरवा टोला में भी वारदात
उधर उचेहरा थाना अंतर्गत खेरवा टोला-महदेई के बीचों-बीच भी अज्ञात लुटेरों ने गिरधारी विश्वकर्मा निवासी भटनवारा को रोककर उसके पैसे छीन लिए। लुटेरों ने गिरधारी का सिर भी फोड़ दिया और उसकी बाइक लेकर चम्पत हो गए। उक्त दोनों घटनाएं 15 से 20 मिनट के अंतराल में हुई हैं। ऐसे में दोनों घटनाओं को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता? फरियादी के परिजन की शिकायत पर उचेहरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल का इलाज जिला अस्तपाल में चल रहा है।

Created On :   4 March 2019 4:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story