- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 19 लाख के लोहे से भरा ट्रक लूटने...
19 लाख के लोहे से भरा ट्रक लूटने वाले लुटेरों को दबोचा - मदार छल्ला से पकड़े गए आरोपी, एक अन्य आरोपी की तलाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित अंधमूक बायपास पर विगत 29 दिसम्बर को लोहे की सरिया लोड कर गाजियाबाद जा रहे ट्रक को लूट लिया गया था। उक्त ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम से ट्रक का बहोरीबंद में होने का पता चलने पर ट्रक व माल बरामद किया गया था। उक्त ट्रक में लोड 19 लाख का लोहा साढ़े 7 लाख में बेच दिया गया था। इस वारदात में शामिल लुटेरों का पता चलने पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। बीती रात मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पुलिस ने मदार छल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ट्रक लूटे जाने की रिपोर्ट चालक रामचंद्र बर्मन निवासी रामपुर मांडवा बस्ती ने दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचवाई 9155 में रायपुर से लोहे की सरिया लोड कर गाजियाबाद जा रहा था। अंधमूक के पास कार सवार 4 लोग आये और उसे धक्का देकर ट्रक से उतारा और ट्रक लूट कर ले गये। लुटेरों ने यह माल रास्ते में साढ़े 7 लाख रुपये में बेच दिया था, जिसे बरामद कर पुलिस आरोपी लुटेरों की तलाश में जुटी थी। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कोर्ट में पेश होने की फिराक में हैं जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लुटेरों में दो सगे भाई सद्दाम खान व इमरान उर्फ सोनू खान व उनके साथी सलीम खान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी आरिफ खान जो कि हरियाणा का रहने वाला है पकड़े गये आरोपियों का रिश्तेदार है उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गये आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर फरार आरोपी के संबंध में पतासाजी करेगी।
तीन आरोपी पकड़े गए
अंधमूक बायपास से लोहे की सरिया लदे ट्रक को लूटने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
-सत्यप्रकाश कुशवाहा, चौकी प्रभारी
Created On :   19 Jan 2021 3:14 PM IST