- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लूट के आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी...
लूट के आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत शासकीय आईटीआई के सामने लूटपाट एवं तोडफ़ोड़ करने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार 9 सितम्बर की रात नई बस्ती निवासी 27 वर्षीय अंकुर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एमपी ऑनलाइन की शॉप में रात्रि 9:30 बजे गमछा बाँधे आए 2 युवकों ने छोटे भाई 25 वर्षीय अंकित साहू को पिस्तौल दिखाकर तोडफ़ोड़ की और करीब 80 हजार रुपए लूटकर भागने लगे। लेकिन इसी बीच क्षेत्रीयजनों की मदद से चाकू लहरा रहे एक युवक को पकड़ लिया गया लेकिन दूसरा पिस्टल से फायर कर भाग निकला। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम चंडालभाटा गोहलपुर निवासी 34 वर्षीय सिकंदर चौधरी तथा भागने वाले का नाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर अधारताल निवासी राहुल रैकवार बताते हुए अपने पास रखा एक चाकू एवं 500 रुपए पुलिस के सुपुर्द कर दिए। पुलिस की एक टीम ने दूसरे युवक 22 वर्षीय राहुल रैकवार को अभिरक्षा में लेकर उससे 1 हजार रुपए एवं 1 पिस्टल जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   10 Sept 2022 9:25 PM IST