घर में घुसकर की लूटपाट , दे रहे धमकी - आरोपियों को पुलिस का संरक्षण

Robbery of entering the house, threatening - police protection to the accused
घर में घुसकर की लूटपाट , दे रहे धमकी - आरोपियों को पुलिस का संरक्षण
घर में घुसकर की लूटपाट , दे रहे धमकी - आरोपियों को पुलिस का संरक्षण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रेखा सोंधिया पति भरत सोंधिया निवासी श्याम नगर परसवाड़ा ने शिकायत देकर बताया कि क्षेत्र में रहने वाले कुछ बदमाशों ने उनका जीना दूभर कर दिया है। बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व घर में घुसकर आतंक मचाते हुए मंगलसूत्र व दस हजार रुपये की लूट की थी, लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी थी। जिससे बाद बदमाश घर के बाहर खड़ी गाड़ी उठकर ले गये और तोडफ़ोड़ कर फेंक दी। पीडि़त दम्पति ने न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में की गयी शिकायत में बताया गया कि 31 दिसम्बर को क्षेत्र में रहने वाले बदमाश घर में घुस आये थे और मारपीट कर उत्पात मचाया था। अगले दिन 1 जनवरी को वे फिर जबरन घर में घुस आए और धमकाते हुए गले से मंगलसूत्र व दस हजार रुपये नकदी लूटकर ले गये। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुँचे तो वहाँ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। उसके बाद से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे रोजाना उत्पात मचा रहे हैं। घर के बाहर खड़ी गाड़ी भी उठाकर ले गये और तोडफ़ोड़ कर फेंक कर चले गये। पीडि़त दम्पति ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा प्रदान किए जाने की गुहार है। 
अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की माँग - जनसुनवाई के दौरान कोतवाली थाने पहुँची सरोज जैन व मनोज जैन निवासी दीक्षितपुरा ने शिकायत देकर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने व कब्जा हटवाए जाने की गुहार लगाई है। शिकायत में बताया गया कि उनके द्वारा विगत 17 वर्ष पूर्व एक मकान क्रय किया गया था। उक्त मकान में 15 वर्ष तक किराएदार रहता था। उसके द्वारा मकान खाली करने पर उसमें ताला लगा दिया गया। माँ व बेटे इलाज के लिए नागपुर गये थे वापस लौटने पर पता चला कि उक्त मकान पर कब्जा कर लिया गया है। पीडि़त ने शिकायत की जाँच कर कार्रवाई की माँग की है।
जुआडिय़ों व सटोरियों की धरपकड़
जिला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत असामाजिक तत्वों, जुआडिय़ों व सटोरियों की धरपकड़ की। अभियान के दौरान 43 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 के तहत, 2 व्यक्तियों पर धारा 110 के तहत और 7 व्यक्तियों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गयी है। , इसी प्रकार वर्षों से फरार 1 गैरम्यादी वारंटी एवं 36 म्यादी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 9 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये उनसे 3 लीटर कच्ची एवं 157 पाव  देशी  शराब जब्त की गयी। 8 जुआडिय़ों को जुआ खेलते हुये एवं 5 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया और इनसे 5 हजार 960 रुपये जब्त किये गये हैं।पी-2 

Created On :   8 Jan 2020 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story