लुटेरे राहगीर का  मोबाइल लूटकर हो गए फरार 

Robbery passer-by robbed his mobile
लुटेरे राहगीर का  मोबाइल लूटकर हो गए फरार 
लुटेरे राहगीर का  मोबाइल लूटकर हो गए फरार 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी संस्थान के पास बीती रात मोबाइल पर बात करते हुए अपने घर जा रहे युवक का एक्टिवा सवार लुटेरों ने मोबाइल लूट लिया। लूट का शिकार युवक देर रात थाने पहुँचा और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की है। सूत्रों के अनुसार पुराना कंचनपुर झिरिया मोहल्ला निवासी नितिन रैकवार उम्र 20 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात साढ़े 8 बजे के करीब  मिल्क स्कीम से अपने घर जाने के लिए निकला था। रास्ते में मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, जब वह महात्मा गांधी संस्थान के पास पहुँचा तो पीछे से अचानक एक्टिवा सवार दो युवक आए और झपट््टा मारकर हाथ से मोबाइल लूट लिया। उसने लुटेरों का पीछा किया लेकिन लुटेरे लापता हो गए। मोबाइल लूटने वाले आरोपियों की उम्र करीब 20 वर्ष होगी। रिपोर्ट पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस लुटेरों की पतासाजी मे जुटी है। 

Created On :   1 March 2020 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story