- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मराठा आरक्षण मामले में रोहतगी...
मराठा आरक्षण मामले में रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में करेंगे पैरवी, राज्यपाल से मिले संगठन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होनेवाली सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार की ओर से पैरवी के लिए जाने-माने विधि विशेषज्ञ व पूर्व एट्रानी जनरल मुकुल रोहतगी के नेतृत्व में कानून के जानकारों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार विधि विशेषज्ञ परमजीत सिंह पटवालिया, एडिशनल सालिसिटर जनरल आत्माराम नाडकर्णी, विधि विशेषज्ञ निशांत कटणेश्वरकर,राज्य स्तरीय लेखा समिति के अध्यक्ष सचिन पटवर्धन, अधिवक्ता अक्षय शिंदे, अधिवक्ता सुखदरे, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव शिवाजी दौड तथा विधि व न्याय विभाग के सचिव राजेंद्र भागवत सुनवाई के दौरान रोहतगी को अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
इससे पहले मराठा क्रांति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की । इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मराठा आरक्षण की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए राज्यपाल से विधि विशेषज्ञों की नियुक्ति करने का आग्रह किया। जिससे मराठा समाज को मिले आरक्षण को कायम रखा जा सके। इससे पहले बांबे हाईकोर्ट ने मराठा समुदाय को दिए गए आरक्षण को वैध माना था। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। इस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। इसके मद्देनजर मराठा क्रांति मोर्चा के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात की।
Created On :   18 Nov 2019 7:53 PM IST