चित्रकूट की हनुमान धारा में रोपवे का श्रीगणेश नवरात्र में 

Ropeways Shree Ganesh in Navratri in Hanuman stream of Chitrakoot
चित्रकूट की हनुमान धारा में रोपवे का श्रीगणेश नवरात्र में 
चित्रकूट की हनुमान धारा में रोपवे का श्रीगणेश नवरात्र में 

डिजिटल डेस्क सतना। पवित्र तीर्थ स्थल चित्रकूट की हनुमान धारा पहाड़ी में रोपवे की शुरुआत शारदेय नवरात्र के पहले  दिन से होने की उम्मीद है। मैहर की मां शारदा पहाड़ी पर रोपवे चला रही कोलकाता की दामोदर रोपवे इन्फ्रा ने 5 करोड़ की लागत से इस रोपवे की आधार शिला वर्ष 2018 में रखी थी। इस रोपवे की ट्रालियां आटोमैटिक होंगी। जो अपने आप खुलेंगी और बंद भी हो जाएंगी। हर ट्राली में एक साथ 6 श्रद्धालु बैठ सकेंगे। बताया गया है कि समुद्र तल से हनुमानधारा पहाड़ी की ऊंचाई 600 फिट होने के कारण श्रद्धालु प्राय: हनुमानधारा के दर्शन नहीं कर पाते थे। रोपवे की अप-डाउन पर कुल लंबाई 634 मीटर है। इसमें 12 आटोमैटिक ट्रालियां होंगी। प्रोजेक्ट के इंचार्ज एसके तिवारी और टेक्निकल हेड एस चौधरी ने बताया कि यात्रियों के सुरक्षा मापदंडो का पूरा ध्यान रखा गया है।
 

Created On :   10 Sept 2020 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story