- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दिनभर चला बैठकों का दौर, विधायकों...
दिनभर चला बैठकों का दौर, विधायकों को सिखाया गया मतदान का तरीका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी और विपक्षी दल भाजपा के खेमे में दिन भर बैठकों का दौर चला। सत्ताधारी शिवसेना के विधायकों को ट्राइटेंड होटल में मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इसमें शिवसेना के समर्थित निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के सभी मंत्री और विधायक मौजूद थे। कांग्रेस के विधायकों की बैठक पवई के वेस्ट इन होटल में हुई। बैठक में विधायकों को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने का तरीका बताया गया। कांग्रेस की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी एच के पाटील, राज्यसभा में विपक्ष के नेता तथा चुनाव पर्वेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात सहित पार्टी के वरिष्ठ मंत्री और नेता मौजूद थे। जबकि राकांपा के विधायकों की वरली के ब्लू सी होटल में अनौपचारिक बैठक हुई। जिसमें राकांपा के राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार प्रफुल्ल पटेल सहित पार्टी के मंत्री और विधायक शामिल हुए।
सक्रिय हुए फडणवीस
दूसरी तरफ भाजपा के विधायकों को होटल ताज में मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस चुनाव के लिए फिर से सक्रिय हो गए हैं। भाजपा विधायकों की बैठक में फडणवीस, भाजपा के राज्यसभा चुनाव के प्रभारी तथा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में भाजपा के विधायक आशीष शेलार ने कहा कि फडणवीस कोरोना की बीमारी से ठीक होकर हमारे बीच में आ गए हैं। यह भाजपा के लिए एक शुभ संकेत हैं।
एयर एंबुलेंस से लाए जाएंगे बीमार विधायक
इधर, भाजपा ने बीमार चल रहे पुणे के चिंचवड सीट से विधायक पांडुरंग जगताप को एयर लिफ्ट करके मुंबई लाने की तैयारी की है। भाजपा की पुणे के कसबापेठ सीट से विधायक मुक्ता तिलक भी बीमार हैं। इसके मद्देनजर पार्टी ने दोनों विधायकों को विधानभवन तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है। भाजपा के इन दोनों विधायकों की बीमारी के बारे में पूछे जाने पर, पार्टी के मुख्य सचेतक आशीष शेलार ने कहा कि हमने तीन दिन पहले भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) से विशेष अनुमति ली है ताकि उन्हें एक विशेष एम्बुलेंस में मुंबई आने की अनुमति मिल सके। विधायकों को वोट डालने के लिए अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ जाने की अनुमति है।’’ शेलार ने कहा, ‘‘ईसीआई के पास ‘टेंडर वोट’ नाम का एक प्रावधान है, जिसके तहत बीमार विधायक एक सहायक के साथ मतदान कर सकते हैं। विधायक के लिए अपने सहायक के रूप में एक विधायक को नियुक्त करना जरूरी नहीं है। शिवसेना के उस्मानाबाद से विधायक तानाजी सावंत भी बीमारी के चलते गुरुवार तक मुंबई नहीं पहुंच सके थे। उन्होंने पार्टी को बताया है कि वे शुक्रवार को मतदान के लिए विधानभवन पहुचेंगे।
नाना पटोले खुद करेंगे कांग्रेस विधायकों की चौकीदारी
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा घोषित उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी नेताओं-विधायकों की नाराजगी की देखते हुए प्रदेश कांग्रेस बेहद सतर्क है। शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस की तरफ से खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पोलिंग एजेंट बने हैं। राज्यसभा चुनाव खुले मतदान के जरिये हो रहा है। पार्टी विधायकों को पेटी में डालने से पहले उन्हें अपना वोट दिखाना होगा। शिवसेना सचिव और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई के शिवसेना विधायकों के अधिकृत एजेंट होने की संभावना है, जबकि राकांपा के लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल अपनी पार्टी के विधायकों के लिए अधिकृत एजेंट होंगे। भाजपा नेता आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले के पार्टी विधायकों के अधिकृत एजेंट होने की संभावना है।
Created On :   9 Jun 2022 8:06 PM IST