सोमनाथ एक्सप्रेस का बदला रुटीन, 1 जुलाई से लागू होगी व्यवस्था

Routine of Somnath express train is changed, applied from 1 July
सोमनाथ एक्सप्रेस का बदला रुटीन, 1 जुलाई से लागू होगी व्यवस्था
सोमनाथ एक्सप्रेस का बदला रुटीन, 1 जुलाई से लागू होगी व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेल प्रशासन ने सोमनाथ एक्सप्रेस के बदले दिनों और परिवर्तित मार्ग की घोषणा कर दी है। सोमनाथ सप्ताह में 5 दिन व्हाया इटारसी और 2 दिन व्हाया बीना चल रही है, जिसके परिचालन में कुछ फेरबदल किए गए हैं। जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर से जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस व्हाया इटारसी मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चल रही थी, जो अब मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस व्हाया बीना के दिनों में भी बदलाव किया गया है। अभी तक सोमवार और शनिवार को चल रही थी, अब 20 सितम्बर से सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। वापसी में गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित समय एवं दिनों में ही चलेगी।

1 जुलाई से किया जाएगा मार्ग परिवर्तन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बदले हुए दिनों में 1 जुलाई से 19 सितम्बर तक दोनों गाडिय़ां सप्ताह में एक-एक बार परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस व्हाया इटारसी 5,12,19 और 26 जुलाई, 2,9,16,22 और 30 अगस्त, 6 व 13 सितम्बर को जबलपुर, कटनी, मुड़वारा, बीना भोपाल के परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जिसका प्रस्थान समय 11.40 बजे होगा। वहीं जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस व्हाया बीना 6,13,20 और 27 जुलाई, 3,10,17,24 और 31 अगस्त, 7 व 14 सितम्बर को जबलपुर, इटारसी, बीना, भोपाल के परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जिसका प्रस्थान 11.40 बजे की बजाय सुबह 10 बजे होगा।

चेन पुलिंग करने वाले 430 लोगों पर प्रकरण दर्ज, किया गिरफ्तार
अपने निजी स्वार्थों के लिए निर्धारित समय पर मुख्य रेलवे स्टेश से रवाना हुई ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वाले 430 लोगों पर आरपीएफ ने प्रकरण दर्ज किए हैं, जिनमें से 380 लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। वहीं इनसे 2 लाख 62 हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर चेन खींच कर ट्रेनों को रोकने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश डीआरएम डॉ. मनोज सिंह ने आरपीएफ को जारी किए थे, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने मंंडल में जनवरी से अप्रेल माह तक अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग करने के 430 प्रकरण दर्ज किए हैं। पिछले चार महीनों में मंडल में 343 लोगों को चेन पुलिंग करने पर रेलवे न्यायालय में अभियोजित भी किया गया।

Created On :   5 Jun 2019 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story