- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरपीएफ ने पकड़कर परिजनों को दी...
आरपीएफ ने पकड़कर परिजनों को दी सूचना, चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पटना से भागकर मुंबई जा रहे दो नाबालिगों को जबलपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़कर उनके परिजनों के सूचना देकर चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले कर दिया। ये दोनों जबलपुर स्टेशन पर पानी पीने उतरे थे।इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जबलपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02150 के आने पर आरपीएफ स्टाफ भोला प्रसाद, चेतराम प्रजापति व संजय प्रसाद को गाड़ी अटैंड करते समय दो नाबालिग बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर लावारिस घूमते दिखे। इनसे जब स्टाफ ने पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों को रेसुब पोस्ट लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान दोनों ने पटना निवासी होना बताया। कमांडेंट श्री त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों नाबालिगों ने बताया कि वे दोनों घर से घूमने के बहाने निकले, जब वे स्टेशन पहुँचे उस वक्त मुंबई जाने वाली गाड़ी खड़ी थी, जिसमें वे बैठ गए। गाड़ी जब जबलपुर स्टेशन पहुँची तो पानी पीने के लिए वे नीचे उतरे थे, तभी आरपीएफ स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों भागकर आए हैं। आरपीएफ ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है।
Created On :   13 Sept 2021 5:10 PM IST