लगातार दूसरे दिन रेल टिकट दलालों पर आरपीएफ का छापा

RPF raids on rail ticket brokers for the second consecutive day
लगातार दूसरे दिन रेल टिकट दलालों पर आरपीएफ का छापा
लगातार दूसरे दिन रेल टिकट दलालों पर आरपीएफ का छापा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गर्मियों का सीजन शुरू होने के पहले ही आरपीएफ जबलपुर ने एक्शन मोड में आते ही लगातार दूसरे दिन विजय नगर और बिलहरी में रेल टिकट का काला कारोबार करने वाले दो दलालों मनीष सचदेवा और अश्विनी रजक पर छापेमारी करते हुए  45 हजार रुपए कीमत के 38 ई-टिकट्स जब्त करने में सफलता पाई है। इससे पहले आरपीएफ ने रसल चौक स्थित केसी टूर्स एंड ट्रैवल्स पर छापा मारकर संचालक कमल चैनानी के ऑफिस से 2 लाख 11 हजार रुपए के ई-टिकट्स जब्त किए थे।
 जानकारी के अनुसार आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह को कई दिनों से शिकायतें मिल रहीं थीं कि विजय नगर निवासी मनीष सचदेवा पिता महेशचंद्र सचदेवा और बिलहरी निवासी अश्विनी रजक पिता शिवमुनि रजक चोरी छुपे कमीशन लेकर रेल टिकट की दलाली का काला कारोबार कर रहे हैं। शिकायतों के आधार पर श्री सिंह के निर्देशन में एसआई आईएन बघेल, बीपी मेहरा, वीके यादव आदि ने दोनों ठिकानों पर छापेमारी की तो रेल टिकट की दलाली का सच सामने आ गया। दोनों दलालों के ठिकानों से कुल 38 ई-टिकट्स जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 45 हजार रुपए है।
 

Created On :   14 Feb 2020 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story