- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 260 किलोग्राम विदेशी ब्रांड की...
260 किलोग्राम विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त आरपीएफ, सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल और सीमा शुल्क विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुंबई स्थित बांद्रा टर्मिनस से 260 किलो वजन के अवैध विदेशी सिगरेट जब्त किए हैं। बरामद सिगरेट गाड़ी संख्या 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में बुकिंग कर पार्सल के रुप में लाई गई थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमति ठाकुर के मुताबिक शुक्रवार को प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने 27 पार्सल जब्त किए। शनिवार को सीमा शुल्क विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर जीआरपी ने पार्सल खोला। पार्सल में विदेशी ब्रांड के सिगरेट मिले, जिन्हें अवैध रूप से देश में लाया गया है।
नियमों के मुताबिक भारत में बिकने वाले सिगरेट के पैकेट पर फोटो के साथ इससे होने वाले नुकसान की चेतावनी छापना अनिवार्य है लेकिन बरामद पैकेटों पर किसी तरह की चेतावनी नहीं थी। इसके बाद बरामद सिगरेट जब्त कर लिए गए। बरामद सिगरेट मार्लबोरो गोल्ड, डनहिल, एस्से लाइट वाइट, एस्से चेंज ब्लू, एस्से गोल्ड लीफ ब्लैक, बेंसन एंड हेजेज ब्रांड के हैं। सिगरेट किस रास्ते से भारत में लाए गए इसकी जांच की जा रही है।
Created On :   12 July 2021 4:26 PM IST