- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जहरखुरानी से बचने आरपीएफ देगी...
जहरखुरानी से बचने आरपीएफ देगी सुरक्षा टिप्स, 120 जवानों का बल प्रयागराज पहुंचा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। प्रयाग में 14 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ की सुरक्षा तैयारियां शुरू हो गईं हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने भी अपने स्तर पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। एक कम्पनी को प्रयाग के लिए रवाना कर दिया गया है। डीसी हंसदा के नेतृत्व में 120 लोगों का बल प्रयागराज पहुंच गया है।
यात्रियों के साथ न हो किसी प्रकार की घटनाएं
कुंभ के लिए जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, मैहर, सतना, मानिकपुर, इटारसी आदि स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं किए जाने का प्लान बना लिया गया है, ताकि कुंभ जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो। इस मामले में हाल ही में एक बैठक आरपीएफ अधिकारियों की ली गई थी। इस बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई भी घटना न हो पाए, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। विशेष कर जहरखुरानी जैसी वारदातों को रोका जाए।
पैम्फलेट भी छपवाए
यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने पैम्फलेट भी छपवाए हैं, जिसमें जहरखुरानी से बचने के लिए किसी प्रकार का प्रसाद, पानी व अन्य पेय, दोस्ती बढ़ाने वाले अनजान लोगों से स्वीकार न करने, सामान चोरी होने से बचाने तथा मोबाइल चोरों और जेबकतरों से सावधान रहने की सलाह दी गई है। भीड़ का फायदा उठा कर यात्रियों को ठगने वालों से भी सावधान रहने को कहा गया है।
गेट पर लटककर यात्रा न करें
इसके साथ ही यात्रियों को ट्रेन के गेट पर लटककर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है। यदि रास्ते में या आउटर पर ट्रेनें रुकती हैं तो पटरी की तरफ यात्री न उतरें, अगर दूसरी तरफ से ट्रेन आ जाए, तो यात्रियों में भगदड़ न मचे और लोग हादसे का शिकार न हों।
इनका कहना है
कुंभ मेले के लिए यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं कि यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई घटना न हो।
एएन मिश्रा, प्रभारी आईजी रेसुब
Created On :   8 Jan 2019 6:18 PM IST