- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरी...
समीर वानखेड़े के समर्थन में उतरी आरपीआई, निकालेगी मोर्चा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे के समर्थन में रिपब्लिक पार्टी बुधवार को आजाद मैदान में मोर्चा निकालेगी। आरपीआई अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि वानखेडे दलित समाज के हैं और नवाब मलिक उनको जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। उनका व्यक्तिगत चरित्र हनन ठीक नहीं है आरोपों की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पाए जाएं तो कार्रवाई भी की जाए लेकिन इस तरह जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।
आरपीआई के मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनवणे की अगुआई में बुधवार दोपहर दो बजे आरपीआई आजाद मैदान पर मोर्चा निकालेगी। पार्टी का दावा है कि वानखेडे युवा पीढ़ी को नशे से बचाने की कोशिश कर रही है इसलिए उनके साथ खड़ा होना जरूरी है। आठवले ने कहा कि ड्रग लेने पर जेल भेजे जाने का प्रावधान है लेकिन ऐसा करने वालों से नशा छुड़ाने की कोशिश होनी चाहिए। इसीलिए मेरे मंत्रालय ने सर्कुलर निकाला है कि कानून में बदलाव हो जिससे नशा करने वाले को पीड़ित की तरह देखा जाए। फिल्म इंडस्ट्री को ड्रग्स मुक्त बनाए जाने की जरूरत है।
Created On :   26 Oct 2021 8:36 PM IST