उत्तरभारतीयों को उम्मीदवारी देने आरपीआई ने मंगाए आवेदन

RPI invites applications to give candidature to North Indians, cell activated
उत्तरभारतीयों को उम्मीदवारी देने आरपीआई ने मंगाए आवेदन
प्रकोष्ठ हुआ सक्रिय उत्तरभारतीयों को उम्मीदवारी देने आरपीआई ने मंगाए आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजधानी, नागपुर सहित राज्य की 20 से अधिक महानगरपालिकाओं के चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) अब उत्तरभारतीय मतदाताओं को अपने पाले में करने मे जुट गई है। पार्टी के नवनियुक्त उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्यामधर दुबे ने कहा है कि महानगरपालिका चुनावों में आरपीआई उचित संख्या में उत्तरभारतीयों को उम्मीदवारी देगी। मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री दुबे ने कहा कि पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उत्तरभारतीयों से आवेदन मंगाए हैं।  

दुबे ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज को आरपीआई से जोड़ने के लिए मुहिम शुरु की जाएगी। जल्द ही नागपुर, नाशिक, औरंगाबाद सहित महाराष्ट्र के सभी प्रमुख शहरों में आरपीआई के उत्तरभारतीय प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। मूलरुप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले दुबे आरपीआई के टिकट पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आरपीआई अध्यक्ष श्री आठवले ने हमेशा उत्तरभारतीय समाज का साथ दिया है। मुंबई में जब उत्तरभारतीयों को निशाना बनाने की कोशिश की गई इसके खिलाफ श्री आठवले ने आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तरभारतीय प्रकोष्ठ के महासचिव पद पर रमेश संतलाल गौड़ व सचिव पद पर हरिहर यादव की नियुक्ति की गई है।     

Created On :   1 Nov 2022 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story