शिवसेना-भाजपा के विवाद में कूदी आरपीआई- सोमैया वाली सीट से चाहते हैं टिकट, एनसीपी ने रावेर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी

RPI wants seat of Somaiya, NCP leave raver seat for Congress
शिवसेना-भाजपा के विवाद में कूदी आरपीआई- सोमैया वाली सीट से चाहते हैं टिकट, एनसीपी ने रावेर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी
शिवसेना-भाजपा के विवाद में कूदी आरपीआई- सोमैया वाली सीट से चाहते हैं टिकट, एनसीपी ने रावेर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर पूर्व लोकसभा सीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच आरपीआई भी कूद पड़ी है। पार्टी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रमुख रामदास आठवले को इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की मांगी की है। दरअसल भाजपा के कोटे वाली इस सीट से किरीट सोमैया सांसद हैं लेकिन शिवसेना उनसे नाराज है और चाहती है कि भाजपा यहां से किसी और को टिकट दें। आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेकर और मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनवणे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा को बड़ा मन दिखाते हुए मुंबई उत्तर पूर्व सीट आरपीआई के लिए छोड़ देनी चाहिए इससे देशभर में अच्छा संदेश जाएगा।  महातेकर ने कहा कि शिवसेना सोमैया का विरोध कर रही है इस सीट से महायुति का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर भ्रम है। इसलिए विवाद मिटाने के लिए आठवले को उम्मीदवार बना दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आठवले इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें कि आठवले शिवसेना के कोटे वाली दक्षिण मध्य सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें राज्यसभा में फिर से भेजने का वादा कर मना लिया गया था। 
     
राकांपा ने रावेर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी, जलगांव से एनसीपी लड़ेगी चुनाव 

उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रावेर लोकसभा सीट अपने मित्र दल कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार हो गई है। अब जलगांव से राकांपा और इसी जिले की रावेर सीट से कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। फिलहाल से इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहु रक्षा खडसे सांसद और भाजपा उम्मीदवार हैं। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने बताया कि महाआघाडी में सीट बंटवारा फाईनल हो गया है। कांग्रेस रावेर सीट चाहती थी। जबकि राकांपा भी इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाह रही थी। पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद रावेर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का फैसला लिया गया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में राकांपा ने यहां से मनीष जैन को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस लिहाज से यह राकांपा कोटे की सीट थी। पाटील ने दावा कि राज्यभर में महाआघाडी के उम्मीदवारों को अच्छा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवारों द्वारा पैसे बांटने की खबरे मीडिया में आ रही हैं। राकांपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार शैली की आलोचना करते हुए कहा कि देश ने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा।    
 

Created On :   29 March 2019 3:22 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story