स्कूलों को वेतन अनुदान के लिए 1100 करोड़ रुपए 

Rs 1100 crore for salary grant to schools
स्कूलों को वेतन अनुदान के लिए 1100 करोड़ रुपए 
मंत्रिमंडल की मंजूरी स्कूलों को वेतन अनुदान के लिए 1100 करोड़ रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन अनुदान के लिए 1100 करोड़ रुपए प्रदान करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इससे राज्य के 6 हजार 10 प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों और 14 हजार 862 कक्षाओं को अनुदान मिल सकेगा। राज्य के लभगग 63 हजार 338 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी कर्मचारियों को इस फैसले का लाभ मिल सकेगा। राज्य में त्रुटियां पूरा करने के बाद 20 प्रतिशत अनुदान के लिए 367 स्कूल पात्र हैं। जबकि 40 प्रतिशत अनुदान पाने के लिए 284 स्कूल पात्र हैं। जबकि 20 प्रतिशत अनुदान पाने वाले 228 स्कूलों अब 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। वहीं साल 2009 में मान्यता प्राप्त 40 प्रतिशत अनुदान पाने वाले स्कूलों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा मूल्यांकन के अनुसार अनुदान के लिए पात्र मगर सरकार के स्तर पर घोषित न किए गए 3122 स्कूलों को भी 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा जिन स्कूलों को अनुदान मंजूर नहीं किया गया है ऐसे स्कूलों को अनुदान पाने की दृष्टि से त्रुटियां पूरा करने के लिए एक महीने का समय देने का फैसला लिया गया है। इसके बाद त्रुटियां पूर्ण न कर सकने वाले स्कूलों को स्वयं वित्तपोषित स्कूल के रूप में मंजूरी दी गाएगी। जो स्कूल इसके लिए तैयार नहीं होंगे उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने स्कूलों को वेतन अनुदान के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की थी। 

Created On :   14 Dec 2022 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story