- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चित्रकूट में आरएसएस का ऑपरेशन बंगाल...
चित्रकूट में आरएसएस का ऑपरेशन बंगाल - जोशी की जगह आए रमापदो पाल
डिजिटल डेस्क चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व ने अपने पूर्वी प्रचार क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम बंगाल में सोमवार को तीन और बड़े संगठनात्मक बदलाव किए। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में चल रही प्रांत प्रचारकों की अखिल भारतीय वार्षिक बैठक में पूर्वी क्षेत्र के सह प्रचारक रमापदो पाल को प्रमोट करते हुए क्षेत्र प्रचारक का दायित्व सौंपा गया। सूत्रों के मुताबिक रमापदो पाल एक दिन पहले अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख बनाकर चंडीगढ़ भेजे गए प्रदीप जोशी की जगह लेंगे। जानकार इस बदलाव को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में हुई भाजपा की शिकस्त से जोड़कर देखते हैं। बंगाल में बड़े बदलावों के इसी क्रम में सह क्षेत्र प्रचारक का जिम्मा दक्षिण बंगाल के प्रांत प्रचारक जलधर महतो को सौंपा गया है। जलधर का दायित्व दक्षिण बंगाल के ही प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट को सौंपे गए।
अब ऐसा क्यों
संघ सूत्रों के मुताबिक सामान्यतया ऐसे संगठनात्मक बदलाव संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठकों में किए जाते हैं, लेकिन अबकि कोरोना संक्रमण और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के चलते संगठनात्मक कार्य विभाजन नहीं हो पाया था। यही वजह थी कि ये संगठनात्मक फेरबदल चित्रकूट में प्रांत प्रचारकों की वार्षिक बैठक के समापन सत्र में लिया गया। संघ के बंगाल कार्यक्षेत्र में दक्षिण बंगाल, मध्य बंगाल एवं उत्तर बंगाल आते हैं। इस प्रकार संघ के पूर्वी क्षेत्र में पश्चिम बंगाल, ओडिशा सिक्किम एवं अंडमान (केंद्र शासित) राज्य स्थित हैं।
Created On :   13 July 2021 3:05 PM IST