- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एमआईसी के गठन के बाद बवाल, नाराज...
एमआईसी के गठन के बाद बवाल, नाराज विधायक ने दी चेतावनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नगर निगम में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) का गठन हुए अभी चंद घंटे भी नहीं बीते हैं और चयन को लेकर एक नया बवाल मच गया है। इसमें उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने बागी तेवर दिखा दिए हैं। उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि एमआईसी के गठन में उनकी उपेक्षा की गई। कांग्रेस विधायक ने पार्टी नेतृत्व को भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी बातों को ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
श्री यादव ने कहा कि मंगलवार को एमआईसी के गठन के लिए महापौर ने शहर के तीन कांग्रेस विधायकों के साथ रायशुमारी की, लेकिन उनसे एमआईसी के संबंध में चर्चा नहीं की गई। उन्होंने बरगी विधानसभा से केवल एक पार्षद को शामिल करने का अनुरोध किया था, लेकिन उसे भी अनसुना कर दिया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि विधायक की नाराजगी की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चली है। वे विधायक से व्यक्तिगत तौर पर बात कर उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेंगे।
पार्टी में नहीं सुनी जा रही बातें
विधायक श्री यादव ने कहा कि पार्टी में अब कोई बातों को सुनने वाला बचा नहीं है। उन्होंने समय-समय पर पार्टी नेतृत्व को अपनी बात से अवगत कराया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। पार्टी में केवल रसूखदारों और पैसे वालों की सुनी जा रही है। पार्टी के लिए काम करने वालों को कमजोर किया जा रहा है। प्रदेश में यदि तीसरा दल आस्तित्व में आया तो कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र
कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे अगले हफ्ते भोपाल में होने वाली पार्टी की बैठक में इस मामले को उठाएँगे। यदि उसके बाद भी पार्टी ने उनकी बातों को नहीं सुना तो वे अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। इसमें पार्टी छोडऩे का विकल्प भी शामिल है।
पश्चिम से चार और पूर्व से तीन पार्षदों को मिला स्थान
एमआईसी में सबसे ज्यादा पश्चिम विधानसभा से शेखर सोनी, हेमलता सिंह सिंगरौल, मनीष पटेल और दिनेश तामसेतवार को जगह मिली है। पूर्व विधानसभा से एकता गुप्ता, जितेन्द्र सिंह ठाकुर और गुलाम हुसैन को एमआईसी सदस्य बनाया गया है। उत्तर-मध्य विधानसभा से अमरीश मिश्रा और शगुफ्ता उस्मानी और पनागर से लक्ष्मी गोंटिया को एमआईसी में शामिल किया गया है।
केंट और बरगी विधानसभा से कोई भी पार्षद एमआईसी में नहीं है।
दो एमआईसी सदस्यों की छवि को लेकर उठ रहे सवाल
एमआईसी में शामिल दो पार्षदों की छवि को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा वार्ड से पार्षद जितेन्द्र सिंह ठाकुर के बारे में कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया में दस्तावेज भी वायरल किए जा रहे हैं। वहीं बुधवार को भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मुलाकात कर ठक्कर ग्राम से पार्षद गुलाम हुसैन के बारे में उनके पिछले कार्यकाल में निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत की। महापौर श्री अन्नू का कहना है कि केवल मौखिक शिकायत की गई है, इस संबंध में प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।
Created On :   17 Aug 2022 10:46 PM IST