लोको पायलट की मौत पर रेलवे अस्पताल में हंगामा, अटेंडेंट निलंबित

Ruckus in railway hospital over loco pilots death, attendant suspended
लोको पायलट की मौत पर रेलवे अस्पताल में हंगामा, अटेंडेंट निलंबित
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप लोको पायलट की मौत पर रेलवे अस्पताल में हंगामा, अटेंडेंट निलंबित

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में पदस्थ लोको पायलट की बुधवार को रेलवे अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों ने खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज को लगा दिया था जिसके चलते उसकी मौत हुई है। इतना ही नहीं आरोप तो यह भी है कि उक्त कर्मचारी नशे में थे। हंगामा की जानकारी लगते ही अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में आरपीएफ बल पहँुचा और परिजनों को शांत कराया। वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन का कहना है कि इस मामले में एक अटेंडेंट को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जाँच के लिए कमेटी बनाई गई है।
इस संबंध में मृतक के चाचा रांझी निवासी अखिलेश पटेल ने बताया कि उसका भतीजा 32 वर्षीय अतुल पटेल रेलवे में लोको पायलट था। करीब दो माह पूर्व ड्यूटी आते वक्त उसका जीसीएफ बाजार के समीप एक्सीडेंट हो गया था, तभी से उसका इलाज चल रहा था। इस बीच रेलवे अस्पताल से लेकर एक निजी अस्पताल और नागपुर में भी उसका इलाज चल रहा था। नागपुर में उसकी स्थिति में सुधार होने पर मंगलवार की दोपहर वह जबलपुर वापस आया था।
तबियत बिगडऩे पर लाया गया अस्पताल
अस्पताल में परिजनों ने आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह अचानक अतुल की तबियत बिगडऩे लगी। उसे साँस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल एम्बुलेंस से लेकर रेलवे अस्पताल पहुँचे। यहाँ पहुँचते ही तत्काल अटेंडर को बुलाया गया। इस दौरान दो अटेंडर आए जो नशे में थे। इसके बाद एक चिकित्सक भी मौके पर आए और उन्होंने स्थिति को देखते हुए कहा कि जहाँ भर्ती करना है कर दो। परिजनों द्वारा जब रेलवे अस्पताल में भर्ती कर इलाज देने की बात कही गई तो अटेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुँचे। परिजनों का आरोप है कि स्ट्रेचर में लिटाकर जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया वह खाली था। इसके बाद जब भर्ती किया गया तो चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है।
अस्पताल सिस्टम में सुधार की जरूरत
इस मामले में डब्ल्यूसीआरईयू के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कर्मचारी की मौत हुई है। यूनियन लगातार यहाँ की लापरवाही उजागर कर रहा है। दवाई की कमी, चिकित्सकों का समय पर न मिलने की पूर्व में भी शिकायत की गई है। वहीं डब्ल्यूसीआरएमएस के डीपी अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल के सिस्टम में सुधार की जरूरत है।
अटेंडेंट निलंिबत, जाँच के निर्देश
इस संबंध में सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में एक अटेंडेंट सुधीर सोनकर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जाँच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है।

Created On :   2 Nov 2022 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story