- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भोपाल से आए सब इंस्पेक्टर का होटल...
भोपाल से आए सब इंस्पेक्टर का होटल में हंगामा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। करमचंद चौक के समीप स्थित होटल विजन पैलेस में भोपाल से आकर ठहरे सब इंस्पेक्टर रंजीत िसंह भदौरिया ने जमकर शराब पीने के बाद हंगामा खड़ा कर िदया। रविवार की रात करीब 10 बजे नशे में धुत एसआई भदौरिया ने होटल के कई कमरों को खुलवाकर वहाँ ठहरे लोगों से बेवजह की पूछताछ करते हुए वहाँ के कई कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। एसआई की हरकतों से परेशान होकर कई ग्राहक होटल छोड़कर जाने लगे, जिसके बाद होटल प्रबंधन ने ओमती थाने में सूचना दी। जिसके बाद एसआई अनिल मिश्रा स्टाफ के साथ जैसे ही होटल पहुँचे तो एसआई भदौरिया अपने कमरे में घुस गया और अंदर से लॉक कर िलया।
काफी देर तक जवाब न िमलने पर होटल कर्मियों ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो एसआई पलंग पर गहरी नींद में सोता मिला। कुछ देर बाद होश में आने पर एसआई भदौरिया ने पुलिस के सामने अपनी गलती स्वाकारी लेकिन एसआई भदौरिया की हालत देखकर पुलिस ने उसके परिजनों के साथ भोपाल के अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। परिजनों ने ओमती पुलिस से कहा है कि वे सोमवार की सुबह तक जबलपुर आ रहे हैं और रंजीत को अपने साथ लेकर लौटेंगे। लिहाजा ओमती पुलिस ने रंजीत को परिजनों के िबना होटल नहीं छोडऩे की हिदायत दी। करीब एक घंटे चले इस घटनाक्रम के बाद होटल का माहौल शांत हुआ और सभी ने राहत की साँस ली।
Created On :   2 Jan 2022 11:53 PM IST