- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रशासन और निजी अस्पताल प्रबंधकों...
प्रशासन और निजी अस्पताल प्रबंधकों की बैठक में हंगामा
कोरोना वायरस को लेकर फैली अव्यवस्थाओं पर चर्चा, कलेक्टर ने कहा- जल्द होगा सुधार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्ट्रेट सभागृह में निजी अस्पताल संचालकों के साथ कलेक्टर की चल रही बैठक के दौरान अचानक पश्चिम क्षेत्र विधायक पहुँच गये। इसी दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित होकर जबलपुर शहर की व्यवस्थाओं पर कलेक्टर को घेरा। बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि विधायक तरुण भनोत ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से कहा कि लोगों को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने से उनकी मौत हो रही हैं। सैकड़ों लोगों के फोन उन्हें आ रहे हैं कि चारों तरफ अस्पतालों में अराजकता का माहौल है। जब यह बात चल रही थी तभी बैठक में मौजूद डॉ. जितेन्द्र जामदार ने कहा कि शासन स्तर पर सारे प्रयास किये जा रहे हैं, व्यवस्थाएँ ठीक हैं। इस पर विधायक ने कहा कि यहाँ कोई राजनैतिक बात नहीं हो रही है यह लोगों के हित की बात है। दोनों तरफ से तेज आवाज में बात होती रही। विधायक ने कहा कि लोग अगर झूठ बोल रहे हैं और प्रशासन का दावा सही है तो वे इस्तीफा देने भी तैयार हैं। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही समस्याओं का निदान होगा, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
6 सौ बिस्तरों पर चर्चा
इस दौरान बताया गया कि राधा स्वामी सत्संग भवन में 600 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर भी शीघ्र ही चालू होगा। इस दौरान कहा कि इंजेक्शन व बिस्तरों की उपलब्धता मरीजों को हो जाए और उनका समुचित उपचार सुनिश्चित हो जाए, क्योंकि मरीज इलाज के लिए जनप्रतिनिधियों को फोन लगाते रहते हैं। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया सहित प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक उपस्थित थे।
* कुंभ से लौटने की सूचना तत्काल कोविड सेन्टर को दें
कलेक्टर ने एक दिशा निर्देश में कहा है कि कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु कोविड केयर सेन्टर में इस बात की सूचना दें। इसके अलावा उन्हें गाइडलाइन के अनुसार होम क्वारंटीन रहने की सलाह भी दी गई है।
ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट लगाएँ
कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल अपनी क्षमता अनुसार ऑक्सीजन सेपरेशन यूनिट लगाएँ, ताकि वह वर्तमान के साथ भविष्य में भी काम आ सके। उन्होंने कहा कि बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाएँ। डॉक्टर यह भी देखें कि जिन्हें एडमिशन की जरूरत नहीं है उन्हें होम आइसोलेशन में रखें और यदि किसी मरीज की क्लीनिकली आवश्यक है तो उन्हें भर्ती करें। यदि कोई मरीज ठीक है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में भेजा जाए। उन्होंने अस्पताल वालों से कहा कि 22 सौ रुपये में रेमडेसिविर उपलब्ध करा रहे हैं अत: रेमडेसिविर इंजेक्शन उचित दाम में ही लगाएँ।
Created On :   19 April 2021 2:42 PM IST