- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रत्नागिरी एक्सप्रेस में पंखे-लाइट...
रत्नागिरी एक्सप्रेस में पंखे-लाइट बंद रहने पर हंगामा- 2 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रत्नागिरी एक्सप्रेस में पंखे एवं लाइट बंद रहने से परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई बार ट्रेन चलने को हुई, लेकिन हर बार चेन खींच कर रोक दिया गया। कोच एस-4 के यात्रियों का कहना था कि जब तक कोच के पंखे चालू नहीं होंगे वे ट्रेन को एक कदम आगे नहीं बढ़ने देंगे। करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने कोच की लाइट व पंखे चालू किए, उसके बाद ही ट्रेन आगे की ओर रवाना हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक, रत्नागिरी एक्सप्रेस को सुबह 5 बजे जबलपुर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन क्रमांक 12166 दोपहर 12 बजे जबलपुर पहुंची। ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही यात्रियों का हंगामा शुरू हो गया। कोच एस-टू के यात्रियों का कहना था कि वाराणसी से देर रात रत्नागिरी एक्सप्रेस रवाना हुई, तब भी कोच में न तो लाइट थी और न पंखे चल रहे थे। भीषण गर्मी में परेशान होकर आ रहे यात्रियों को न तो रास्ते के स्टेशनों पर राहत मिल सकी और न उनकी शिकायत पर सुधार हो पाया।
एक दर्जन बार चेन खींची
इसी बीच यात्रियों ने जमकर रेल प्रशासन की अव्यवस्थाओं के विरोध में नारेबाजी की। जब भी ट्रेन चलने को हो, तभी यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। करीब एक दर्जन बार ट्रेन की चेन खींची गई। बार-बार चेन खींचे जाने के कारण आरपीएफ एवं जीआरपी के बल से यात्रियों का विवाद भी हुआ। कोच में महिलाएं एवं बच्चे भी यात्रा कर रहे थे और वे भी गर्मी के कारण परेशान हुए।
डीआरएम ने भेजी टीम
स्टेशन पर हंगामा होने की जानकारी डीआरएम डॉ. मनोज सिंह को मिली तो उन्होंने तुरन्त तीन रेल कर्मचारियों को कोच की लाइट सुधारने के लए भेजा। जब फाल्ट नहीं सुधर पाया तो रेल कर्मियों को ट्रेन में ही सवार करा दिया गया। सुधार करने वाली टीम ने फिर रास्ते में कोच की लाइट सुधारी और पंखा चालू किया। उसके बाद ही यात्रियों का आक्रोश शांत हुआ।
Created On :   3 May 2018 1:34 PM IST