रेपिस्ट को बचाने में जुटें हैं सत्ताधारी नेता, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने राठोड पर साधा मिशाना

Ruling leaders are trying to save the rapist, state BJP vice-president targeted Rathod
रेपिस्ट को बचाने में जुटें हैं सत्ताधारी नेता, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने राठोड पर साधा मिशाना
रेपिस्ट को बचाने में जुटें हैं सत्ताधारी नेता, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने राठोड पर साधा मिशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने राज्य के वनमंत्री संजय राठोड पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पूजा चव्हाण की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। मंगलवार को वाघ ने कहा कि पूजा चव्हाण के हत्यारे संजय राठोड को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा की राठोड खुद से खुद को क्लीनचिट देने मे जुटे हैं। राज्य के मंत्री बलात्कारी बन गए हैं और सत्तधारी दलों के नेता दुष्कर्मियों को बचाने में जुटे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि महा विकास आघाडी के तीनों दलों के नेता एक दुष्कर्मी को बचाने में जुटे हैं। वाघ ने कहा कि ऑडियो क्लिप में मंत्री राठोड की ही आवाज है। इसके बावजूद उनकी जांच नही की गई।  

पोहरादेवी मंदिर में राठोड ने सीएम के निर्देशों की उड़ाई धज्जीः दरेकर

विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर ने यवतमाल के पोहरादेवी मंदिर में मंत्री संजय राठोड के शक्ति प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि कोराना काल में राज्य के एक मंत्री ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील की धज्जी उड़ा दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फिर से बढता देख मुख्यमंत्री लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके ही मंत्री खुद को बचाने के लिए भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं। दरेकर ने मंगलवार की दोपहर यवतमाल के जिलाधिकारी को फोन कर पोहरादेवी मंदिर पर जुटी भीड़ के मामले में जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। दरेकर ने सवाल किया कि राठोड 10 दिनों तक क्या कर रहे थे। अपने अपराध को छुपाने के लिए अब वे इसे सामाजिक मुद्दा बनाने में जुटे हैं। दरेकर ने कहा कि राठोड ने कहा है कि है वे 10 दिनों तक मुंबई में थे। यदि मुंबई में थे दोनों कैबिनेट बैठकों में क्यों नहीं गएॽ 
 

Created On :   23 Feb 2021 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story