- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लखनऊ से कंट्रोल रुम में फोन कर...
लखनऊ से कंट्रोल रुम में फोन कर कहा- एयरपोर्ट पर खतरे में है 19 लोगों की जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक व्यक्ति ने पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को फोन कर दावा किया कि महानगर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 19 लोगों की जान खतरे में है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में हवाई अड्डे की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सूचना दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते और स्वान पथक के साथ पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नजर नहीं आई।
फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया था कि सहार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विभाग में काम करने वाले 19 कर्मचारियों की जान खतरे में है लेकिन छानबीन में सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों में भय फैलाने और आपराधिक अभित्रास के आरोप में आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और 506 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक फोन लखनऊ से किया गया था। मुंबई पुलिस आरोपी की पहचान के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में हैं। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Created On :   29 Sept 2021 8:53 PM IST