- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- NCP अध्यक्ष पवार के सीरम...
NCP अध्यक्ष पवार के सीरम इंस्टीट्यूट जाने से फैली अफवाह, बोले - मैंने नहीं ली कोरोना वैक्सीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने इस बात को अफवाह बताया है कि उन्होंने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। पवार ने कहा कि मैंने कोरोना वैक्सीन नहीं बलकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला बीसीजी इनजेक्शन लगवाया है। मेरे स्टाफ के लोगों ने भी यह इजेक्शन लगवाया है। यह कोरोना वैक्सीन नहीं है।
दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन तैयार करने का काम चल रहा है। बीते गुरुवार को पवार यहां गए थे। इसके बाद यह अफवाह उड़ी की उन्होंने वहां जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है, जिससे वे राज्यभर में बेखौफ होकर दौरे कर सकें। इस अफवाह पर पवार ने खुद सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीच्यूट के डॉ सायरस पुनावाला मेरे मित्र हैं। वैक्सीन तैयार करने का काम कहां तक पहुंचा है, यह जानकारी लेने मैं उनके पास गया था। इस दौरान पवार ने हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका की आलोचना की।
Created On :   2 Oct 2020 6:44 PM IST