- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सलमान खान के आने की अफवाह से भिवंडी...
सलमान खान के आने की अफवाह से भिवंडी में सड़क पर उमड़ी भीड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के बीच अभिनेता सलमान खान के आने की अफवाह सुनकर भिवंडी में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी खबर पुलिस प्रशासन तक पहुंची, तो किसी तरह लोगों को उनके घर वापस भेजा गया। अफवाह थी कि सलमान खान लोगों को खाने और कपड़े बांटने आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक घटना खंडूपाडा और अंसारी नगर इलाकों में रात साढ़े सात से आठ बजे के बीच हुई। कोरोना फैलने से स्थानीय शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी तुरंत हरकत में आये और भीड़ को वापस घरों में भेजा गया।
सीनियर इंस्पेक्टर ममता डिसूजा ने बताया कि मामले में अभी कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई है, लेकिन इस बात का पता लगाया जा रहा है कि अफवाह कैसे फैली थी। डिसूजा ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल जहां भीड़ जुटी, वहां पास में ही औलिया मस्जिद है। हर साल पवित्र रमजान महीने के दौरान यहां लोग गरीब और जरूरतमंदों को खाने -पीने का सामान मुहैया कराते हैं। इस साल गरीबों को ऐसी मदद नहीं मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम कुछ लोग अपने करीबियों की कब्र पर फूल चढ़ाने आए और गरीबों को मदद करने कुछ लोग पहुंचे, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने अफवाह फैला दी कि इलाके में फिल्म अभिनेता सलमान खान आ रहे हैं और वे जरूरतमंदों को खाना कपड़ा और पैसे बांटेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से कहा गया कि सलमान खान की अफवाह झूठी है। लोगों से अपने घरों में लौटने की अपील की गई, जिसके बाद लोग वहां से लौटने शुरू हो गए।
Created On :   21 May 2020 7:38 PM IST