14 राज्यों के 94 जिलों से आए धावकों ने हाफ मैराथन में दिखाया दम

आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के अवसर पर पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वधान में हाफ मैराथन का किया गया आयोजन 14 राज्यों के 94 जिलों से आए धावकों ने हाफ मैराथन में दिखाया दम

सतना। आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के अवसर पर पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में हाफ मैराथन 2021 का आयोजन दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर में आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार सतना शहर में पहली बार होने वाली हाफ मैराथन दौड़ में पूरे देश से महिला-पुरूष धावक आकर शामिल हुए। सतना नगर में इतनी बड़ी संख्या में प्रथम बार यह आयोजन किया गया। मैराथन सुबह 6 बजे से दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर से माधवगढ तक मुख्य सडक़ मार्ग पर दोनों ओर खिलाड़ी रंगबिरंगी टीशर्ट में दौड़ते दिखाई दिए। मैराथन दौड़ में देशभर के 14 राज्यों  के 94 जिलों से धावकों ने भाग लेकर इस पल को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के आयोजक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मेघालय से लेकर मुंबई तक के खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के 23 सौ 96 लोग मैराथन दौड़ का हिस्सा हैं।
तीन श्रेणी में दौड़ का आयोजन
जिले में आयोजित अब तक के इस प्रकार के बड़े आयोजन हाफ मैराथन तीन श्रेणी में आयोजित की गई है। जिसमें 21 किलोमीटर, युवा दौड़ 10 किलोमीटर की और अमृत दौड़ 5 किलोमीटर की है। हाफ मैराथनÓ21 किलोमीटर में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने दौड़ दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा, सर्किट हाउस होते हुए कोलगमा थाना, सीताराम पेट्रोल पंप, माधवगढ़ गेट के आगे पुल से होते हुए शासकीय हाई स्कूल माधवगढ़ गेट के पास से वापस पुल माधवगढ़ गेट, कृपालपुर सिमरिया चौराहा होते हुए सर्किट हाउस, सिविल लाइन चौराहा से मुडकऱ दादा सूखेद्र सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई। इसी प्रकार से युवा दौड जो 10 किलोमीटर की है उसमें शामिल प्रतिभागियों ने भी कार्यक्रम स्थल से दौड़ प्रारंभ कर सिविल लाइन चौराहा से होते हुए सर्किट हाउस संजय मशीनरी, सेमरिया चौराहा कोलगवां थाना, सीताराम पेट्रोल पंप, महिंद्रा शोरूम के पास से मुडकऱ इंडस्ट्रियल एरिया, वैष्णव फ्लोर मिल सिमरिया चौराहा, परिजात निवास, सतना टेंट हाउस, सर्किट हाउस, सिविल लाइन चौराहा होते हुए दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई। इसके साथ तीसरी दौड़ अमृत जो कि 5 किलोमीटर की है वह भी दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर से प्रारंभ होकर तय रूट के तहत पुन: कार्यक्रम स्थल में समाप्त हुई।
गोला दागकर दौड़ की प्रारंभ
हाफमैराथन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ एवं बाइक पायलट को मैराथन ध्वज प्रदान कर अगुआई का मार्ग प्रशस्त किया गया, वहीं भारत माता के जयकारे के साथ गोला दागकर दौड़ प्रारंभ कराई गई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सुनीता गोदारा एशिआई चैम्पियन सिप विजेता, सुनीता फोगाट, पियूष पिंपले अभिनेता, रामखेलावन पटेल राज्यमंत्री, सांसद गणेश सिंह, प्रांत सहकार्यवाहक उत्तम बैनर्जी सहित कार्यक्रम के आयोजक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दौड़ पर नजर रखने के लिए गो क्रोन कैमरे का उपयोग किया गया है। साथ ही दर्शकों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दौड़ का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

 

Created On :   5 Dec 2021 1:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story