30 घंटे बाद रनवे हुआ क्लियर, देर रात बैंगलौर और दिल्ली रवाना हुईं फ्लाइटें

-रविवार की देर शाम हटाया गया एयर इंडिया का क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट, डीजीसीआई ने की जाँच 30 घंटे बाद रनवे हुआ क्लियर, देर रात बैंगलौर और दिल्ली रवाना हुईं फ्लाइटें

डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना विमानतल में शनिवार की दोपहर रनवे से फिसलकर क्षतिग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट को 30 घंटे बाद रविवार की शाम 7 बजे हटाकर रनवे क्लियर किया गया। क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को रनवे से हटाकर नए एप्रॉन में खड़ा किया गया है, वहीं रात 9 बजे से एयरपोर्ट हवाई सफर के लिए खुल गया। देर रात यहाँ से दिल्ली की तीन और बैंगलौर की एक फ्लाइट रवाना हुई। जिसमें दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की दो व बैंगलोर की एक व एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जाँच टीम के साथ ही एयर इंडिया की तकनीकी टीम रविवार की सुबह डुमना एयरपोर्ट पहुँची। दिन भर डीजीसीए के अधिकारी जाँच में जुटे रहे। इस दौरान उनके द्वारा किसी तरह का अधिकृत बयान नहीं दिया गया है। वे जल्द ही इस हादसे की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे।
दिन भर परेशान हुए पैसेंजर
शनिवार की दोपहर रनवे से फिसलकर क्षतिग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट हादसे के बाद रविवार को भी दिन भर एयरपोर्ट बंद रहा। इस दौरान जिन लोगों ने दिल्ली व अन्य रूटों पर जाने के लिए विभिन्न विमान कंपनियों की टिकट बुक की थी वे दिन भर इस बात की जानकारी लेने में जुटे रहे कि उड़ानें चालू होंगी की नहीं, मगर कोई भी विमान कंपनी का प्रतिनिधि इस बात की सही जानकारी नहीं दे पा रहा था कि आखिरकार कब तक उड़ानें प्रारंभ की जा सकेंगी।
दो बार कोशिश बेकार, तीसरी बार में सफल हुए
बताया जाता है कि रनवे क्लियर करने के लिए दोपहर बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीमें जुट गई थीं। इस दौरान टीम नए व्हील लेकर भी पहुँची। पहले एयरक्राफ्ट का सुधार कार्य किया गया। इसके बाद दोपहर तीन बजे क्रेन बुलाई गई। जिससे एयरक्राफ्ट को हटाने का कार्य शुरू हुआ। दो बार प्रयास के बाद भी सफल नहीं होने के बाद आाखिरकार तीसरी बार सफल हुए और रनवे क्लियर कर इसे नए एप्रॉन में खड़ा किया गया है।पी-4
वर्जन...
डीजीसीए की टीम ने जाँच पूरी कर ली है। एयरक्राफ्ट को रनवे से अलग कर अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। एक टीम द्वारा रनवे का निरीक्षण करने के बाद उड़ानें प्रारंभ कर दी गई हैं।
-कुसुमदास, डायरेक्टर डुमना एयरपोर्ट,

Created On :   13 March 2022 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story