- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रूस ने अब जाकर दी हाईटेक बारूद को...
रूस ने अब जाकर दी हाईटेक बारूद को हरी झण्डी, पहुँचने में लगेंगे सात दिन

मैंगो प्रोजेक्ट का काम अब शुरू हो सकेगा, 24 को होगी रवानगी, 30 को मुंबई तट पर आएगा असलहा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 की वजह से दो देशों के बीच रुकी ट्रांसपोर्टिंग अब भी पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है और इससे आयुध निर्माणियों के उत्पादन पर भी खास असर पड़ा। बहरहाल, अब जाकर रूस ने 125एमएम बम को लेकर हाई क्वॉलिटी के बारूद की सप्लाई को हरी झण्डी दी है। आयुध निर्माणी खमरिया में पिछले कई दिनों से एंटी टैंक बमों का उत्पादन पूरी तरह से थमा हुआ है। वजह बताई जा रही है कि मैंगो प्रोजेक्ट में उपयोग किया जाने वाले हाई एक्सप्लोसिव मटेरियल है ही नहीं। इसके अलावा रूस से ही इम्पोर्ट किया जाने वाला ग्लू भी समाप्त हो चुका था। यही वजह है कि प्लांट का प्रोडक्शन ठप पड़ गया।
प्राइमरी-सेकेण्डरी के जोड़ में जरूरी
मेंगो बम के मुख्य तौर पर दो पार्ट होते हैं। जानकारों का कहना है कि प्राइमरी और सेकेण्डरी हिस्सों को जोडऩे के लिए ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है। यह इस तरह का केमिकल है जिसके लगने के बाद दोनों हिस्से किसी हाल में एक-दूसरे से निकलते नहीं हैं।
15 से 20 दिन बाद आएगी तेजी
जानकारी के अनुसार रशिया से दोनों प्रोडक्ट की सप्लाई 24 दिसंबर को होगी। पता चला है कि मटेरियल 30 दिसंबर को मुंबई तट पर पहुँचेगा। इसके बाद रक्षा विभाग के अधिकारी इसे अपनी सुपुर्दगी में लेंगे। कुल मिलाकर ओएफके तक पहुँचने में अभी 15 से 20 दिनों का वक्त लग सकता है। इसके बाद प्रोडक्शन में तेजी नजर आ सकती है।
फुल लोड पर दौड़ी फैक्ट्री, अर्से बाद 54 घंटों की वर्किंग
दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि बाकी प्रोडक्ट का कच्चा माल हासिल होने से ओएफके फुल लोड पर दौड़ पड़ी है और नतीजतन, पूरी निर्माणी में 54 घंटों की वर्किंग सोमवार से शुरू कर दी गई। कामगार यूनियन के राकेश शर्मा, राजेंद्र चराडिया, रूपेश पाठक, प्रेमलाल सेन, सतिन शर्मा, राकेश पासवान, अरुण मिश्रा, विजय भावे, विक्रम सिंह, दीपक सैनी का कहना है कि पिछले दिनों जीएम से ओटी को लेकर भेंट की गई थी। महाप्रबंधक ने अपने वादे को निभाया और ओव्हर टाइम की सौगात दे दी। प्रमोशन के लिए एडवांस टेस्ट कराने पर भी सहमति जता दी गई है। कामगारों ने भी प्रबंधन को भरोसा दिया है कि टारगेट को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
Created On :   22 Dec 2020 3:23 PM IST