बदला लेने बेदम पिटाई के बाद बोलेरो से कुचल कर दी युवक की निर्मम हत्या

Ruthless beating of a young man crushed by Bolero after beating him in revenge
बदला लेने बेदम पिटाई के बाद बोलेरो से कुचल कर दी युवक की निर्मम हत्या
बदला लेने बेदम पिटाई के बाद बोलेरो से कुचल कर दी युवक की निर्मम हत्या


डिजिटल डेस्क सतना। जिले के मैहर कस्बे में 25 दिसंबर की रात 5 आरोपियों ने 25 साल के   युवक सचिन उर्फ दिप्पू चौधरी की बोलेरो से कुचल कर हत्या कर दी और फरार हो गए। आरोपियों ने पहले उसे बंधक बना लिया और मारपीट की। पिटाई में गंभीर रुप से घायल युवक को सड़क पर पटका और फिर उस पर बोलेरो चढ़ा दी। पुलिस ने इस सिलसिले में मैहर के ही प्रकाश सोनी, राज हलवाई और 3 अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की दफा 302, 294, 34 और एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कर लिया है।
पहले भी हुआ था झगड़ा -
टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि 25 दिसंबर की मैहर स्थित स्टेशन चौक में राज हलवाई के साथ आशिक चौधरी और चट्टा उर्फ रोहित कपाडिय़ा का राज हलवाई और प्रकाश सोनी से झगड़ा हो रहा था। इसी बीच चंडीगंज कटरा निवासी सचिन उर्फ दिप्पू चौधरी पिता चंडीदीन भी मौके पर पहुंच गया। उसने बीच बचाव किया तो प्रकाश और राज उसे देख लेने की धमकी देकर चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी प्रकाश सोनी और राज हलवाई तीन अन्य साथियों के साथ बोलेरो से आए और स्टेशन चौक से सचिन उर्फ दिप्पू चौधरी का अगवा कर लिया। आरोपियों ने गाड़ी में ही उसकी बेदम पिटाई की और फिर कृष्णा होटल के पास उसे सड़क पर पटक कर बोलेरो चढ़ा दी। पुलिस ने बताया कि मृतक दिप्पू उर्फ सचिन ने  हाल ही में आरोपी राज हलवाई से मारपीट की थी। उसके खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया था। टीआई ने बताया कि मृतक के खिलाफ मैहर थाने में 31 अपराध दर्ज हैं,वह अगस्त में जिला बदर काट कर लौटा था।
 शव रख कर प्रदर्शन -
इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब जब परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर मैहर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शव को स्टेट बैंक चौराहे पर रख कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जब यह हंगामा हुआ तब आईजी उमेश जोगा जिला मुख्यालय में अपराधों समीक्षा कर रहे थे। खबर मिलने पर मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी , टीआई देवेन्द्र प्रताप सिंह और बदेरा के थाना प्रभारी भूपेन्द्र मणि पांडेय तत्काल मैहर भेजे गए। अंतत: परिजन मान गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Created On :   27 Dec 2020 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story