आरक्षक से मारपीट करने वाला थानेदार लाइन हाजिर - अनुशासनहीनता के मामले में पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई 

S h o Line, who assaulted the constable - Superintendent of Police took action in case of indiscipline
आरक्षक से मारपीट करने वाला थानेदार लाइन हाजिर - अनुशासनहीनता के मामले में पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई 
आरक्षक से मारपीट करने वाला थानेदार लाइन हाजिर - अनुशासनहीनता के मामले में पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थाने में पदस्थ एसआई प्रभात कटारे द्वारा आरक्षक सत्य प्रकाश से मारपीट करने के मामले की प्राथमिक जाँच के बाद अनुशासनहीनता करने के आरोप सही पाए जाने पर लाइन हाजिर किया गया है। रविवार को विभागीय कार्य को लेकर थाने में हुई घटना की जानकारी लगने पर एसपी ने एसआई को लाइन अटैच करने के आदेश दिए हैं। ज्ञात हो कि थाने में पदस्थ एसआई प्रभात कटारे ने रविवार को कम्प्यूटर आपरेट करने वाले आरक्षक सत्य प्रकाश से अपने किसी प्रकरण को कम्प्यूटर पर चढ़ाने के लिए कहा था, इस पर आरक्षक ने कहा था कि वह दूसरा काम कर रहा है और उनका काम बाद में करेगा। दोनों के बीच इस मुद््दे को लेकर हुई बहसबाजी व मारपीट होने की घटना को लेकर थाने में हंगामा हुआ था। घटना की जानकारी लगने पर सीएसपी रोहित काशवानी थाने पहुँचे थे और एसआई, आरक्षक व थाने के स्टाफ से अगल-अलग पूछताछ कर बयान दर्ज किए थे। इस मामले का जाँच प्रतिवेदन एसपी के समक्ष पेश किए जाने पर उनके द्वारा एसआई को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए लाइन अटैच किए जाने के आदेश दिए गए हैं। सीएसपी श्री काशवानी ने एसआई को हटाए जाने के आदेश की पुष्टि की है। 
 

Created On :   29 Dec 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story