तंबाकू मांगने पर तिलमिलाया साधु, शख्स को उतारा मौत के घाट

Sadhu stunned by asking for tobacco, killed to a person
तंबाकू मांगने पर तिलमिलाया साधु, शख्स को उतारा मौत के घाट
तंबाकू मांगने पर तिलमिलाया साधु, शख्स को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तंबाकू मांगने पर हुए विवाद के बाद एक साधू ने 53 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी। मामला नई मुंबई के सानपाडा इलाके का है। मामले का आरोपी साधु है और दावा है कि वह कई वर्षों तक हिमालय पर तपस्या करके आया है। शुरूआत में पुलिस को लगा कि यह दुर्घटना का मामला है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि शर्मा (30) है, जबकि मृतक की पहचान ननकू राजभर के नाम से हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वाशी रेलवे ब्रिज पर एक शख्स जख्मी शख्स पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस शख्स को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शुरूआत में पुलिस को लगा कि राजभर की गिरने के चलते चोट से मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि सिर में भारी चीज से वार के चलते उसकी जान गई। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर सीनियर इंस्पेक्टर सुभाष निकम के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू की और जानकारी मिली कि घटना स्थल पर उस दिन एक साधु घूम रहा था। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। 

शर्मा ने बताया कि पुल से गुजरने के दौरान राजभर ने उससे खाने के लिए तंबाकू मांगा। शर्मा ने जवाब दिया कि मैं दुकानदार हूं क्या। इससे नाराज राजभर ने शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया और लात भी मारी। तिलमिलाए शर्मा ने पास में ही पड़ी लोहे के पाइप से राजभर के सिर और शरीर के पिछले हिस्से पर कई बार वार किए, बुरी तरह जख्मी राजभर को छोड़कर फरार हो गया। 
 

Created On :   24 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story