- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गश्त के दौरान SAF जवान गायब, टीमें...
गश्त के दौरान SAF जवान गायब, टीमें खोज में जुटी, 24 घंटे में भी कोई सुराग नहीं

डिजिटल डेस्क, सतना। डाकुओं की खोज में निकली SAF जवानों की टीम में से रहस्यमय ढंग से गायब हुए एक जवान का 24 घंटे बाद भी पता नहीं लग सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्चधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । पुलिस सूत्रों के अनुसार जवान की खोज की जा रही है शीघ्र ही सफलता मिलेगी।
सू0त्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एमपी-यूपी की सरहद से लगे दस्यु प्रभावित क्षेत्र की बगदरा घाटी से SAF के एक जवान के रहस्यमयी अंदाज में लापता होने की खबर है। गायब जवान की तलाश में एडी एरिया के 5 थानों की पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर भी शुक्रवार की शाम तराई में उतर गए। एडीशनल एसपी आरएस प्रजापति, चित्रकूट एसडीओपी आलोक शर्मा और रिजर्व इंस्पेक्टर राहुल देवलिया भी साथ में हैं। देर रात इस समाचार के लिखे जाने तक जवान का सुराग नहीं मिल सका है।
रुटीन पेट्रोलिंग पर गई थी 6 सदस्यीय टीम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दस्यु प्रभावित क्षेत्र में रुटीन पेट्रोलिंग के तहत SAF के ASI सीएल पांडेय के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम शुक्रवार को सुबह 11 बजे बगदरा घाटी गई हुई थी। बगदरा के एक ऊंचे पहाड़ के शिखर पर टीम के अन्य सदस्य तो पहुंच गए, लेकिन सचिन नामक एक सशस्त्र जवान नहीं पहुंचा। थोड़ी देर के इंतजार के बाद भी जब सचिन का कोई सुराग नहीं मिला तो टीम के सदस्यों ने अपने स्तर पर तलाश की। अंतत: दोपहर बाद मामले की इत्तला यहां वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
तलाश में SAF के साथ बरौंधा, मझगवां और नयागांव की फोर्स को भेजा गया। शाम 6 बजे के करीब एसपी ने स्वयं सर्चिंग अभियान की कमान संभाली। तलाश के लिए तराई गए एसपी 5 थानों का फोर्स भी साथ में और पुलिस के उच्चरधिकारी भी मामले की मानीटरिंग कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्चिंग की जा रही है।
Created On :   23 Jun 2018 2:51 PM IST