सतना में डकैतों से निपटेगी SAF की बटालियन

SAFs battalion will be dealt with by dacoits
सतना में डकैतों से निपटेगी SAF की बटालियन
सतना में डकैतों से निपटेगी SAF की बटालियन

डिजिटल डेस्क,सतना. जिले में डकैतों के बढ़ते आतंक के चलते अब दस्यु प्रभावित इलाकों में स्पेशल आर्म फ़ोर्स (SAF) की नवमीं बटालियन को तैनात किया जाएगा। दरअसल एसएएफ की 13 वीं बटालियन को हटाए जाने के बाद से डकैत सक्रिय हो गए थे। ललित पटेल, गोप्पा यादव जैसे डकैतों के सक्रिय हो जाने के चलते पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला और आईजी आशुतोष राय लगातार पुलिस मुख्यालय से दूसरी कंपनी उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर पत्राचार भी किया जा रहा था, लेकिन आला अधिकारी कोई तवज्जों नहीं दे रहे थे।

3 हत्याओं के बाद पुलिस की खुली नींद
पिछले दिनों 30 हजार के इनामी डकैत ललित पटेल ने 3 ग्रामीणो को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले के बाद अफसरों की नींद टूटी और आनन-फानन डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने डीजी रिजर्व फोर्स से एसएएफ की 9वीं बटालियन को चित्रकूट भेजने का आदेश जारी किया। इस बटालियन के 57 सशस्त्र जवान दस्यु प्रभावित इलाके में पहुंच जाएंगे। डीजीपी के इस कदम से खाली पड़ी एसएएफ पोस्टों को फिर से सक्रिय किया जाएगा तो निरंतर अभियान चलाने में आड़े आ रही बल की कमी भी दूर हो जाएगी। साथ ही डकैतों की मूवमेन्ट को रोका जा सकेगा। कोल्हुआ कांड के बाद एमपी पुलिस अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर 'ऑपरेशन ललित' को हर हाल में सफल बनाने की कोशिश कर रही है।

सर्चिग में जुटी 4 टीम
कोल्हुआ जंगल में मुन्ना यादव, इन्द्रपाल यादव व दादू वर्मा को मौत के घाट उतारने के बाद भूमिगत हुए 30 हजार के इनामी डकैत ललित पटेल की तलाश में पुलिस की 4 टीमें सर्चिंग कर रही है। एक टीम सती अनसुइया से घटेहा जंगल के रास्ते थर पहाड़ तक गई तो दूसरी टीम थर पहाड़ से मुरूम खदान होकर गुप्त गोदावरी पहुंची। वहीं तीसरा दस्ता गुप्त गोदावरी से भैरम बाबा जंगल में सर्चिंग कर रहा है। चौथी टीम गुप्त गोदावरी से आगे बढ़कर खरहा जंगल व सड़क के दोनों तरफ डकैतों की तलाश में जुटी है। इससे पहले आईजी आशुतोष राय भारी पुलिस बल के साथ कोल्हुआ जंगल पहुंचे थे, जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया।

 

Created On :   8 July 2017 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story