369 सचिवों एवं रोजगार सहायकों का वेतन काटा, 2 सचिव सस्पेंड

salary cuts of Secretaries and Employment Assistants,2 suspended
369 सचिवों एवं रोजगार सहायकों का वेतन काटा, 2 सचिव सस्पेंड
369 सचिवों एवं रोजगार सहायकों का वेतन काटा, 2 सचिव सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाही पर 369 सचिवों और रोजगार सहायकों का 5-5 दिनों का वेतन काट दिया है और इसके साथ ही 2 सचिवों को भी सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को जिला पंचायत कार्यालय में शून्य आवास पूर्ण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत न्यूनतम प्रगति वाली 369 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक सह पेशी सुबह 11बजे से रात्री 9 बजे तक आयोजित की गई। इसमें सीईओ स्वरोचिष सोमवंशी ने उक्त ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों के 5 दिनो का वेतन काटने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि, पूर्व में आयोजित बैठकों एवं अपने भ्रमणकाल के दौरान उक्त योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश लगातार सोमवंशी ने दिए गये थे किन्तु अपेक्षित प्रगति प्राप्त न होने के कारण यह कार्रवाई की गई है। 369 ग्राम पंचायतों में से जनपद पंचायत सिवनी की 98, जनपद पंचायत बरघाट की 57, जनपद पंचायत कुरई की 37, जनपद पंचायत केवलारी की 04, जनपद पंचायत छपारा की 22, जनपद पंचायत लखनादौन की 68, जनपद पंचायत घंसौर की 60 एवं जनपद पंचायत धनौरा की 23 ग्राम पंचायतों में एक भी प्रधानमंत्री आवास पूर्ण नही किए गए एवं स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत अन्य ग्राम पंचायतों की तुलना में न्यूनतम उपलब्धी परिलक्षित हुई है। यदि 15 दिवस में प्रगति नही लाई जाती है तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा दी गई है।

2 सचिव निलंबित
जनपद पंचायत केवलारी की ग्राम पंचायत परासपानी में सांसद निधि की सभामंच की पूर्ण राशि को निकालकर कार्य पूर्ण नही कराये जाने के कारण सचिव  प्रेमलाल गुमास्ता पर 81669 रू. राशि वसूली सहित निलंबित करने के आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी  स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जारी किए गए कार ग्राम पंचायत सोनखार में पंच परमेश्वर योजना की 20 प्रतिशत राशि 2 लाख रू. के विरूद्ध 247385.00 रू. खर्च करने के कारण 47385.00 रू. राशि वसूली सहित निलंबित करने के आदेश सी.ई.ओ. जिला पंचायत द्वारा जारी किए गए हो कि, उक्त दोनो ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति न्यूनतम है एवं आर्थिक अनियमितताएं भी परिलक्षित हुई है। 

Created On :   6 Sept 2017 11:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story