सट्टे की उधारी को लेकर सेल्समैन का अपहरण, मचा हड़कम्प - अगवा करके पिटाई की, 3 घंटे बाद  तिलवारा के पास छोड़ा 

Salesman kidnapped over speculative lending, furore - kidnapped and beaten, left after 3 hours
सट्टे की उधारी को लेकर सेल्समैन का अपहरण, मचा हड़कम्प - अगवा करके पिटाई की, 3 घंटे बाद  तिलवारा के पास छोड़ा 
सट्टे की उधारी को लेकर सेल्समैन का अपहरण, मचा हड़कम्प - अगवा करके पिटाई की, 3 घंटे बाद  तिलवारा के पास छोड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित सूरतलाई के पास से एक सेल्समैन का अपहरण कर लिया गया। इस खबर से इलाके में हड़कम्प मच गया। बाद में सच सामने आया कि अपहर्ता उसे लेकर तिलवारा गये और मारपीट करके वहीं छोड़कर भाग निकले। इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। अपहृत हुए युवक ने बताया कि वह सेल्समैन का काम करता है और क्रिकेट के सट्टे की उधारी को लेकर सटोरिया व उसके साथी उसे जबरन उठाकर ले गये और मारपीट कर करीब तीन घंटे बाद उसे छोड़ा गया। पुलिस के अनुसार थाने पहुँचे अधारताल निवासी सचिन गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सूरतलाई स्थित एक कंपनी में सेल्समैनी करता है। कुछ समय पहले उसने भरतीपुर निवासी दीपू सोनकर के माध्यम से आईपीएल का सट्टा खेला था जिसकी 3 हजार उधारी थी। इसके बदले दीपू उससे करीब 30 हजार रुपये ले चुका था और दो लाख की और माँग कर रहा था। पैसों की वसूली करने के लिए बीती दोपहर ढाई बजे के करीब दीपू अपने साथियों के साथ उसकी कंपनी पहुँचा और जबरन उठाकर अपने साथ ले गया और मारपीट कर तिलवारा में छोड़ा था। वहाँ से किसी तरह वह अपने घर पहुँचा और परिजनों को घटना से अवगत कराने के बाद देर रात रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुँचा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
 

Created On :   19 March 2021 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story