- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्रूज ड्रग्स समेत छह मामलों की जांच...
क्रूज ड्रग्स समेत छह मामलों की जांच से हटाए गए समीर वानखेड़े, एनसीबी ने कहा - किसी को जांच से नहीं हटाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार आरोपों की सामना कर रहे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को क्रूज ड्रग्स केस समेत छह मामलों की जांच से हटा दिया गया है। इन मामलों की जांच अब एनसीबी की एक केंद्रीय टीम करेगी जिसकी अगुआई एनसीबी अधिकारी संजय सिंह करेंगे। जिन मामलों की छानबीन मुंबई एनसीबी से लेकर दिल्ली की विशेष टीम को सौंपी गई है उनमें राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के दामाद से जुड़ा ड्रग्स मामला भी उन मामलों में शामिल है जिनकी जांच एनसीबी की केंद्रीय टीम करेगी। वानखेडे मुंबई के जोनल डायरेक्टर बने रहेंगे लेकिन उनके खिलाफ वसूली के आरोप लगने के बाद विजिलेंस की टीम शिकायत की जांच कर रही है इसलिए फिलहाल उन्हें पांच मामलों की जांच से हटाने का फैसला किया गया है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (दक्षिण-पश्चिम विभाग) मुथा अशोक जैन ने कहा कि हमारे जोन के छह मामलों की जांच दिल्ली की टीम करेगी। आर्यन खान और दूसरे पांच मामले इसमें शामिल हैं। यह प्रशासनिक फैसला है। वहीं समीर वानखेडे ने कहा है कि उन्हें किसी जांच से नहीं हटाया गया है बल्कि उन्होंने खुद अदालत में मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। इसलिए आर्यन और समीर खान से जुड़े मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की विशेष जांच टीम करेगी। यह फैसला एनसीबी की दिल्ली और मुंबई टीम के समन्वय से किया गया है। जांच के लिए विशेष टीम शनिवार को मुंबई आ सकती है। वहीं एनसीबी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने कहा कि कुल 26 मामले हैं जिनकी छानबीन की जरूरत है। यह सिर्फ शुरूआत है। सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है और हम यह करेंगे।
किसी को जांच से नहीं हटाया-एनसीबी
मामले में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशन्स) संजय कुमार सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एनसीबी मुख्यालय में अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई गई है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय असर वाले छह मामलों की गहराई से जांच करेगी। जिससे मामलों के आगे और पीछे के कड़ियों को जोड़ा जा सके। किसी भी अधिकारी को उसकी मौजूदा भूमिका से नहीं हटाया गया। सभी अधिकारी जरूरत पड़ने पर विशेष जांच टीम की मदद करते रहेंगे। एनसीबी देशभर में एकीकृत एजेंसी के रूप में काम करती है।
Created On :   5 Nov 2021 9:00 PM IST