- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 70 हजार रुपए की शर्ट पहनते हैं समीर...
70 हजार रुपए की शर्ट पहनते हैं समीर वानखेड़े, पूछा - आखिर कहां से आया इतना पैसा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर हमले जारी रखे हैं। मंगलवार को उन्होंने वानखेडे पर आरोप लगाया कि करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि वानखेडे जो शर्ट पहनते हैं, उसकी कीमत 70 हजार रुपए है। वानखेड़े पर फिर निशाना साधा करते हुए, मलिक ने दावा किया कि अधिकारी एक लाख रुपये की पेंट, 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख रुपये की घड़ियां पहनते हैं। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार और सच्चा अधिकारी इतने महंगे कपड़े कैसे खरीद सकता है? उन्होंने दूसरे लोगों को गलत तरीके से फंसा कर करोड़ों रुपये की वसूली की है।’’ मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी के पास काम करने के लिए एक निजी सेना है।
सीएम थे तब मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की
मंत्री मलिक पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यदि मेरा अंडर वर्ल्ड से नाता है तो जब आप (फडणवीस) मुख्यमंत्री थे तो आपने मेरे खिलाफ जांच क्यों नहीं शुरू की? मलिक ने फडणवीस पर पांच साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल उठाए। मलिक द्वारा फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता के एक कथित ड्रग्स तस्कर से संबंध होने के दावे के बाद फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि वह दीपावली के बाद मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों का पर्दाफाश करेंगे। मलिक ने यह भी दावा किया कि पिछले 15 दिनों से नवी मुंबई के रायगड़ जिले में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (जेएनपीटी) में मादक पदार्थ के तीन कंटेनर पड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि राजस्व खुफिया विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? जेएनपीटी को नावा शेवा बंदरगाह भी कहा जाता है।
ड्रग माफिया कर रहा फंसाने की कोशिश-वानखेडे
आरोपों के घेर में फंसे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने मंगलवार को दावा किया कि ड्रग माफिया उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को फर्जी मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा है। वानखेडे ने बताया कि सलमान नाम के एक ड्रग पेडलर ने उनकी वकील बहन यास्मिन से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कह दिया कि वे ड्रग्स (एनडीपीएस) से जुड़े मामलों में पैरवी नहीं करतीं हैं। वानखेडे के मुताबिक सलमान ने एक बिचौलिए के जरिए उन्हें जाल में फंसाने की कोशिश की थी। वह बाद में ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार हुआ और फिलहाल जेल में है। उसका व्हाट्सएप चैट दिखाकर मेरे खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं। वानखेडे ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश करने वाले बिचौलिए ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत की थी लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला।
मलिक को जानकारी नहीं
वानखेडे ने कहा कि जहां तक मेरी मंहगी घड़ियों और कपड़ों का सवाल है यह सिर्फ अफवाह है। मलिक को इनकी कीमत के बारे में सही जानकारी नहीं है और उन्हें इसकी खोजबीन करनी चाहिए। समीर की संपत्तियों को लेकर उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेडे ने सफाई दी है कि समीर के पास जो भी संपत्ति है वह उनकी मां से मिलीं हैं। लेकिन ये 50 या 100 करोड़ रुपए की नहीं है। समीर से पास ये संपत्तियां 15 साल से हैं और उन्होंने नियमों के मुताबिक सरकार को इसकी जानकारी दे रखी है लेकिन सावन के अंधे को सब हरा ही नजर आता है।
Created On :   2 Nov 2021 8:43 PM IST