समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मालिक के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

Sameer Wankhedes father files defamation case against Nawab Malik
समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मालिक के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा
हाईकोर्ट समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मालिक के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मालिक के खिलाफ दावा किया दायर किया है। दावे में वानखेड़े के पिता  ज्ञानदेव ने मलिक पर उनके परिवार की मानहानि का आरोप लगाया है। इसके साथ ही मंत्री  मलिक से 1.25 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। अधिवक्ता अरशाद शेख  ने अवकाशकालीन न्यायमूर्ति एस जे काथावाला के सामने  इस दावे का उल्लेख किया। और न्यायमूर्ति से सोमवार को दावे पर सुनवाई करने का आग्रह किया। इसके बाद न्यायमूर्ति ने सुनवाई को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।  अधिवक्ता शेख ने न्यायमूर्ति के सामने कहा कि मंत्री मालिक उनके मुवक्किल के परिवार फर्जी (फ्रॉड)  बता रहे है और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे है। इसके साथ ही मलिक मेरे मुवक्किल के धर्म पर भी सवाल खड़े कर रहे है। अधिवक्ता शेख ने कहा कि मलिक मेरे मुवक्किल की बेटी याशमीन की वकालत को भी प्रभावित कर रहे है। एक तरह से मलिक मेरे मुवक्किल के पूरे परिवार पर मानहानि पूर्ण टिप्पणी कर रहे है।

Created On :   7 Nov 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story