- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेसीबी से निकाली जा रही थी रेत -9...
जेसीबी से निकाली जा रही थी रेत -9 हाइवा जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अवैध तरीके से रेत का उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर की जा रही कार्रवाई के दौरान शहपुरा में पुलिस ने झाँसीघाट के पास जेसीबी मशीन लगाकर रेत निकाले जाने की सूचना पर छापा मारा और वहाँ से रेत निकाल रही मशीन व 9 हाइवा जब्त किए एवं अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर माइनिंग विभाग को सूचना दी है। इस मामले में माइनिंग विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कराया गया है। सूत्रों के अनुसार अवैध रेत खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए एसपी द्वारा निर्देशित किए जाने पर जिले में लगातार धरपकड़ की जा रही है। इस दौरान पाटन एसडीओपी रोहित काशवानी प्रशिक्षु आईपीएस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाँसीघाट में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर तहसीलदार अशोक डेहरिया के साथ एक टीम बनाकर छापामारी की गई। वहाँ पर एक जेसीबी मशीन व 9 हाईवा पकड़े गए। प्रारंभिक पूछताछ मेंं पता चला कि संदीप सिंह के द्वारा अवैध खनन कर रेत का परिवहन कराया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान माइनिंग विभाग को सूचना दी जाने पर माइनिंग इंस्पेक्टर देवेंद्र पटले मौके पर पहुँचे और शहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। कार्यवाही में एसआई हेमंत यादव, प्रधान आरक्षक राज बहादुर सिंह, रमेश कुमार, पंचम आरक्षक महेन्द्र, प्रमोद आदि की भूमिका सराहनीय रही।
Created On :   22 Nov 2019 1:15 PM IST