गुमटियाँ हटीं तो वहाँ रेत और डस्ट बिकने लगी, लाखों रुपयों से बनाया गया था फुटपाथ

Sand and dust were sold there, the pavement was built with millions of rupees.
 गुमटियाँ हटीं तो वहाँ रेत और डस्ट बिकने लगी, लाखों रुपयों से बनाया गया था फुटपाथ
 गुमटियाँ हटीं तो वहाँ रेत और डस्ट बिकने लगी, लाखों रुपयों से बनाया गया था फुटपाथ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम की कटंगा स्थित जिस भूमि पर केन्ट बोर्ड ने गुमटियाँ बनाकर बेच दी थीं वह जगह बड़ी मुश्किल से खाली कराई गई और स्मार्ट सिटी ने आनन-फानन में यहाँ फुटपाथ भी बना दिया था। अधिकारियों का कहना था कि इससे यहाँ दोबारा कब्जा नहीं होगा लेकिन इन दिनों यहाँ रेत, गिट्टी और डस्ट बेची जा रही है। सरेराह सरकारी भूमि पर इस प्रकार कब्जा कर व्यावसायिक उपयोग हो रहा है लेकिन किसी ने इस तरफ देखने तक की जुर्रत नहीं समझी। 
कटंगा तिराहे से सदर की ओर जाने पर लोक निर्माण विभाग की बाउंड्री से लगकर ही पहले गुमटियों का निर्माण हुआ था। इस मामले में उच्चस्तरीय शिकायतें हुईं और मामला न्यायालय तक पहुँचा जिसके बाद गुमटियों को केन्ट बोर्ड ने खुद ही हटवाया था। जगह खाली होने के बाद यहाँ ठेले और टपरे खड़े होने लगे थे जिसके बाद फिर से सड़क पर जाम लगने लगा था। इसे देखते हुए नगर निगम स्मार्ट सिटी की ओर से यहाँ फुटपाथ बनाया गया था ताकि कब्जे न हों और लोगों को वॉकिंग के लिए एक जगह मिल जाए। कुछ दिनों से इसी फुटपाथ पर रेत, गिट्टी और डस्ट का कारोबार हो रहा है। कई डम्पर मटेरियल यहाँ गिराया गया है और दिन भर बिक्री होती रहती है। इस मामले में केन्ट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि चूँकि यह साबित हो चुका है कि जमीन बोर्ड की नहीं है इसलिए इस पर कुछ नहीं किया जा सकता है नगर निगम को इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। 
 

Created On :   31 July 2020 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story