रेत ठेकेदार के गुर्गो ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर किया प्राणघातक हमला

Sand contractors goons killed in a fatal attack on BJP Mandal president
रेत ठेकेदार के गुर्गो ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर किया प्राणघातक हमला
रेत ठेकेदार के गुर्गो ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर किया प्राणघातक हमला

डिजिटल डेस्क पन्ना/टिकुरहा। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नयागांव के समीप गत रात्रि बालू ठेकेदार के गुर्गो ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर अचानक जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया, जिन्हे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां उनकी नाजुक स्थिति को देख उन्हे जबलपुर रिफर कर दिया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी भाजपा मण्डल धरमपुर के अध्यक्ष तथा नयागांव सरपंच श्रीमती संपत लोध के पति कौशल किशोर लोधी के छोटे भाई शिवकुमार उर्फ पप्पू लोधी गत 31 मई की रात्रि 9:30 बजे अपने ट्रेक्टर से चंपतपुर गांव से ईंटे डालकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही नयागांव केसमीप निर्माणाधीन पुलिया के पास पहुंचे तभी रेत ठेकेदार के गुंडो ने इन्हे रोककर ट्रेक्टर से रेत परिवहन का आरोप लगाते हुये इनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पप्पू द्वारा घटना की जानकारी फोन पर अपने बड़े भाई कौशल लोधी को दी गई, जिससे अपने बुलैरो वाहन से वे भी मौके पर पहुंच गये तथा जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे कि ठेकेदार के गुंडो ने लोहे की राड़ एवं अन्य हथियारों से कातिलाना हमला कर दिया साथ ही उनकी बुलैरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुये मौके से फरार हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुये आज उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया । भाजपा मण्डल अध्यक्ष के ऊपर प्राणघातक हमलें की खबर पूरे जंगल में आग की तरह फैल गई तथा जानकारी लगते ही प्रदेश के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुये पीडि़त परिवार से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं चिकित्सकों से मण्डल अध्यक्ष के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मकसद से जबलपुर रिफर करने की बात कही गई, तदोपरांत उन्हे जबलपुर के लिये रिफर कर दिया गया जहां उनका उपचार जारी है।  घटना के संबंध में जानकारी देते हुये धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बतलाया कि फरियादी शिवकुमार उर्फ पप्पू लोधी की शिकायत पर पांच अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 110/21 धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जगह जगह छापेमारी की जा रही है । 
 

Created On :   1 Jun 2021 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story