- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रेत का खेल - तहसीलदार को जान से...
रेत का खेल - तहसीलदार को जान से मारने की धमकी और नाजिर पर हथौड़े से हमले का आरोपी लेखापाल सस्पेंड

डिजिटल डेस्क सतना। अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर पकडऩे पर उचेहरा के तहसीलदार से गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने और विरोध करने पर नाजिर प्रहलाद वर्मा पर हथौड़े से हमले के आरोपी लेखापाल सुदीप तपसी को कलेक्टर अजय कटेसरिया ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के लिए शिक्षा विभाग के लेखापाल को रामनगर स्थित बीईओ कार्यालय से अटैच किया गया है।
भेजा गया जेल
इसी बीच शुक्रवार को उचेहरा पुलिस ने आईपीसी की धारा- 353, 186, 294, 332 और 506 के तहत पकड़ में आए आरोपी सुदीप तपसी को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में नागौद स्थित उप जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है, घटना के फौरन बाद पकड़ में आए सुदीप तपसी की कथित तौर पर तबियत बिगडऩे के बाद उसे यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था,मगर सोशल मीडिया पर आरोपी के वीआईपी ट्रीटमेंट के आरोप वायरल होने के बाद उसका नए सिरे से मेडिकल चेकअप कराया गया और डिस्चार्ज कर दिया गया।
Created On :   29 Feb 2020 3:10 PM IST