- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेत का खेल - उधर एफआईआर, इधर...
रेत का खेल - उधर एफआईआर, इधर भेड़ाघाट क्षेत्र में दिखे रेत के पहाड़
कई जगह स्टॉक, बिलगड़ा के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, कलेक्टर न्यायालय में पहुँचा प्रकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन में दो स्थानों पर करीब 850 हाइवा और बरेला क्षेत्र के बिलगड़ा गाँव के समीप भारी मात्रा में रेत के अवैध स्टॉक के बाद अब भेड़ाघाट क्षेत्र में रेत के अवैध भंडारण की खबर ने सभी को चौंका दिया है। जानकार सूत्र बताते हैं कि यहाँ ग्राम पंचायत बिल्हा के आगे जिलेटिन फैक्ट्री के पीछे इतना अधिक स्टॉक किया गया है कि दूर से ही रेत के पहाड़ नजर आ रहे हैं। बरेला के बिलगड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर रेत के भंडारण और मौके से पोकलेन मशीन गायब होने के मामले में देर-सबेर प्रकरण दर्ज कर लिया गया, लेकिन भेड़ाघाट में अवैध भंडारण के मामले में अब भी अफसरों की आँखें बंद हैं। लोगों ने प्रमाण बतौर वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ के साथ खनिज विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी है, लेकिन अभी हर तरफ खामोशी है। जानकारों का दावा है कि लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए रेत माफिया ने नर्मदा व अन्य सहायक नदियों से रेत की अंधाधुंध निकासी की। जिले में कई जगह इसका भंडारण है। पूरा काम साठगाँठ से हुआ है। यही वजह है कि खनिज विभाग के अमले और प्रशासनिक अफसरों को नहीं दिख रहे हैं।
शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं
जानकारों के अनुसार भेड़ाघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिल्हा के आगे बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक किया गया है। नर्मदा से रेत निकालकर यहाँ रखी जा रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत बिलखिरवा के ग्राम भीटा में भी रेत का स्टॉक किया जा रहा है। दोनों ही मामले में खनिज विभाग के साथ ही कलेक्टर तक शिकायत पहुँचा दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे समय यहाँ से हाइवा और डंपर दौड़ते रहते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
हड़कंप मचा तब बनाया मामला
बरेला के बिलगड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन में लगभग 120 हाइवा रेत राजस्व और पुलिस विभाग ने जब्त की थी। इस मामले में एक पोकलेन मशीन की भी जब्ती बनाई गई थी लेकिन उसे गायब कर दिया गया। इस मामले को लेकर जब हड़कंप मचा तो पोकलेन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। वहीं दूसरे दिन पोकलेन मशीन भी ग्वारीघाट क्षेत्र से जब्त हो गई। पोकलेन को ट्रॉला में रखकर ग्वारीघाट पहुँचाया गया था। अब इस मामले में खनिज अधिकारी पीके तिवारी ने अवैध रेत खनन और अवैध भण्डारण के मामले में बरेला थाने में मन्नू द्विवेदी (ठाकुर), पोकलेन मशीन के ड्राइवर शिवा सरोते व ट्रॉला ड्राइवर गोविंद काछी व अर्नव द्विवेदी और विकास द्विवेदी पर एफआईआर दर्ज कराई है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में भेज दिया है।
850 हाइवा रेत के मामले में चुप्पी
पाटन तहसील के ग्राम कोनी-पौंडीकला मार्ग पर सड़क किनारे और गाँव से जब्त की गई 850 हाइवा रेत का अवैध खनन कर किसने स्टॉक किया यह अभी तक खनिज विभाग पता नहीं लगा पाया है। खनिज विभाग मामले में अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं। मामले को लेकर अब खानापूर्ति शुरू हो गई है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके इस प्रकरण को भी कलेक्टर न्यायालय में भेज दिया गया है। जानकार बताते हैं कि सोची-समझी रणनीति के तहत यही रेत रॉयल्टी काटकर ठेका कंपनी को सौंपने का गणित तैयार हो रहा है।
Created On :   15 Jun 2021 2:13 PM IST