- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेत नाका विवाद, भाजपा नेता सहित...
रेत नाका विवाद, भाजपा नेता सहित अन्य पर भी मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र में मालकछार रेत नाका में मंगलवार को रेत निकासी करने वाले वाहनों से अवैध वसूली को लेकर फायरिंग हुई थी। इस घटना में भाजपा नेता दीपक सिंह के जबड़े में गोली लगी थी। उक्त घटना में जहाँ पुलिस ने नाका कर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, वहीं नाका कर्मी की रिपोर्ट पर भाजपा नेता व अन्य के खिलाफ मारपीट व वाहनों में तोडफ़ोड़ करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मालकछार रेत नाका में हुए विवाद को लेकर शैलू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नाके पर वाहनों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिलने पर वह अपने भाई दीपक सिंह भाजपा शहपुरा मंडल अध्यक्ष व अन्य लोगों को लेकर बातचीत करने के लिए नाके पर पहुँचे थे। वहाँ पर ठेकेदार हेमराज राव, राजू राजपूत, अनुराग व मोनू शर्मा व अन्य ने विवाद करते हुए कई राउंड फायरिंग की जिसमें दीपक के जबड़े में गोली लगी और वह घायल हो गया था। वहीं दूसरे पक्ष से नाका कर्मी राकेश लोधी की रिपोर्ट पर भाजपा नेता दीपक सिंह व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   28 May 2021 3:09 PM IST