सड़क किनारे रखी थी 2 करोड़ की रेत- खनिज विभाग ने किया जब्त, बारिश को देखते हुए किया गया था भंडारण

Sand worth 2 crores was kept on the roadside - Mineral department seized, storage was done in view of rain
सड़क किनारे रखी थी 2 करोड़ की रेत- खनिज विभाग ने किया जब्त, बारिश को देखते हुए किया गया था भंडारण
सड़क किनारे रखी थी 2 करोड़ की रेत- खनिज विभाग ने किया जब्त, बारिश को देखते हुए किया गया था भंडारण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बारिश से पहले ही अवैध रूप से रेत का अवैध स्टॉक करने वाले सक्रिय हो गये हैं।  ऐसी ही एक सूचना पर जब राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने छापामार शैली में कार्रवाई की तो सड़क के किनारे और गाँव में लगभग 850 हाइवा से ज्यादा रेत का अवैध स्टॉक मिला। रेत की बाजार मूल्य कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा  बताई गई है। टीम ने कार्रवाई करते हुए रेत जब्त कर ली है।  राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के अमले ने गुरुवार को पाटन तहसील के ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर रेत के अवैध भण्डारण की सूचना मिलने पर कार्रवाई की। माइनिंग इंस्पेक्टर दीपा बारेवार ने बताया कि  ग्राम कोनी से पौंडीकला मार्ग पर सड़क किनारे अलग-अलग ढेरों में लगभग 650 हाइवा रेत तथा ग्राम पौंडीकला में निजी भूमि पर करीब 200 हाइवा रेत (11 हजार  घनमीटर से ज्यादा) का भंडारण मिला। रेत को जब्त कर लिया गया है। अब अवैध भण्डारण करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करके अब रेत का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान खनिज विभाग के उडऩदस्ता प्रभारी ओपीएस भदौरिया, नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन तथा राजस्व विभाग का स्थानीय अमला मौजूद था।

Created On :   11 Jun 2021 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story