जगदगुरु रामभद्राचार्य से भेंट करने पहुंचे संघ प्रमुख

Sangh chief arrived to meet Jagadguru Rambhadracharya
जगदगुरु रामभद्राचार्य से भेंट करने पहुंचे संघ प्रमुख
जगदगुरु रामभद्राचार्य से भेंट करने पहुंचे संघ प्रमुख

डिजिटल डेस्क सतना।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन तुलसीपीठ पहुंच कर पदमविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संघ प्रमुख ने सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सर कार्यवाह डा.कृष्णगोपाल, निवर्तमान सरकार्यवाह एवं कार्यकारिणी सदस्य भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी और क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते के साथ जगद्गुरु को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इससे पहले संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कांच मंदिर के श्रीराम दरबार के दर्शन किए और आरती उतारी।
चित्रकूट को अंतरराज्यीय बंधन से मुक्त करने की जरूरत 
 तकरीबन डेढ़ घंटे की मुलाकात के दौरान चित्रकूट के एकीकरण और राष्ट्रीयता के विविध विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर जगद्गुरु ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिलाने, गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध और गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता जताई। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के संधि स्थल पर स्थित चित्रकूट की अंतरप्रांतीय सीमाएं जहां श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा में बाधक हैं, वहीं अनेक व्यावहारिक समस्याएं भी पयर्टन विकास को बाधित करती हैं अंत: चित्रकूट को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमाई बंधन से मुक्त किए जाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए।

Created On :   8 July 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story