- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सफाई कर्मियों ने सहायक सुपरवाइजर को...
सफाई कर्मियों ने सहायक सुपरवाइजर को पीटा - दूसरे वार्ड में ड्यूटी लगाने से थे खफा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत मदन महल वार्ड में ड्यूटी लगाने पर दो सफाई कर्मचारियों ने सहायक सुपरवाइजर की पिटाई कर दी। रानीताल सर्वोदय नगर निवासी मधु किरन केवट 27 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मदन महल वार्ड में सहायक सुपर वाइजर है। गुरुवार की सुबह 7 बजे वह नगर-निगम कार्यालय पेट्रोल पम्प के सामने शारदा चौक में कर्मचारियों की हाजिरी लगाने के साथ ही काम बाँट रहा था, तभी भानु प्रताप एवं मनोहर लडिय़ा झाड़ू लगाने आये। उसने काम पर जाने के लिए कहा तो भानु और मनोहर गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो दोनों ने कार्यालय में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दी। भानु ने डंडा से हमला कर सिर में चोट पहुँचा दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत
भेड़ाघाट थानांतर्गत सहजपुर के पास अप लाइन में अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्वांइट्स मैन नंदन यादव ने पुलिस को बताया िक रेल्वे लाइन पर पेट्रोलिंग कर रहे स्टाफ ने रात में सूचना दी कि अप लाइन मेें सहजपुर से लगभग 1 किमी पहले करीब 25 से 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मृत्यु हो गई है, जिसका शव रेल पटरी के किनारे पड़ा है। मृतक नीली जींस व हरी शर्ट पहने है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जाँच में लिया है। मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास िकए जा रहे हैं।
वहीं संजीवनी नगर थानांतर्गत कछपुरा ब्रिज में सड़क दुर्घटना में घायल हुए संतोष सिंह राजपूत, 42 वर्ष की मेडिकल में उपचार के दौरान मंगलवार को मौत गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
Created On :   20 Dec 2019 1:51 PM IST